Advertisement

राजस्थान में बेरोजगारों का 'हल्ला बोल', सीएम वसुंधरा को दी ये चेतावनी

जयपुर। राजस्थान में बेरोजगारों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है और नौकरी को लेकर उनका आंदोलन लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को मंत्रियों के गृह जिलों में भर्तियों का ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदेश के बेरोजगारों ने जयपुर स्थित शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के निवास का घेराव किया।


इस दौरान शिक्षा मंत्री के निवास पर नहीं मिलने पर बाहर लगे उनके और सीएम राजे की तस्वीर पर ज्ञापन चस्पा दिया। बेरोजगार अभ्यर्थियों ने रीट शिक्षक भर्ती 2018 में बीए का वेटेज 30 फीसदी की बजाए 10 फीसदी करने की मांग की।



पढ़ें:  कमरा नहीं देने से बौखलाए बदमाशों ने होटल में की तोड़फोड़, स्टाफ को पीटा

ये है बेरोजगारों का कहना
प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों का कहना है बाहरी राज्यों में राजस्थान के बेरोजगारों को 5 से 10 फीसदी कोटे में ही भर्तियों में मौका दिया जाता है, जबकि राजस्थान की भर्तियों में ये कोटा 50 फीसदी है। ऐसे में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब और सिक्किम की तर्ज पर इस कोटे को 5 फीसदी की जाए।

आगामी ​चुनावों में ​बीजेपी को नजरअंदाज कर देंगे
इसके अलावा उन्होंने रीट शिक्षक भ​र्ती 2018 को कोर्ट से जल्द से जल्द निस्तारण करवाकर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। बेरोजगार संघ के उपेन यादव ने कहा कि सरकार उनकी जायज मांगों को भी नजरअंदाज कर रही है। यदि यही हालात रहे तो बेरोजगार आगामी ​चुनावों में ​बीजेपी को नजरअंदाज कर देंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts