Advertisement

वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

बयाना| वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर शुक्रवार को आरपीएससी भर्ती 2007-08 में नियुक्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों व प्रबोधकों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश की समान रूप से पालना नहीं करने से करीब 70 हजार कर्मचारियों को प्रतिमाह करीब सात हजार रुपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ज्ञापन में कहा है कि राज्य सरकार के वित्त विभाग के नोटिफिकेशन के द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापक व प्रबोधक का पे बैंड-2 (9300-34800) व 3600 ग्रेड पे करने पर प्रारंभिक मूल वेतन 12900 के स्थान पर 11170 कर दिया गया। इस प्रकार मूल वेतन में विसंगति होने से शिक्षकों को प्रतिमाह पांच से सात हजार रुपए का आॢथक नुकसान हो रहा है। आगामी कुछ वर्षों के बाद इन शिक्षकों का वेतन उनके जूनियर शिक्षकों से भी कम हो जाएगा। एक ही वेतन आयोग के कार्यकाल में एक ही पद पर दो वेतनमान की स्थिति के साथ संवैधानिक समानता के अधिकार का भी उल्लंघन हुआ है। शिक्षकों द्वारा सरकार से लगातार इस भूल को सुधारने के लिए विभिन्न अभियानों व आंदोलनों के जरिए ध्यानाकर्षण कराया जा रहा है। लेकिन सरकार इस ओर गंभीर नहीं है। इससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। इस मौके पर पवन शर्मा, वीरसिंह, राकेश कुमार, हरपालसिंह, चंद्रशेखर आजाद, भास्कर शर्मा, बहादुर सिंह, शेखर शर्मा, सुरेश अंधाना, सपना राजौरिया, पिंकी धाकड़, अनीता मित्तल आदि शिक्षक मौजूद रहे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts