Advertisement

66 शिक्षकों की हुई काउंसलिंग 8 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे

बारां| प्रारंभिकशिक्षा में शिक्षकों की कमी को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 2013 की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का मामला सुलझने के बाद जिला परिषद की ओर से उन्हें नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरु कर दी हैं।
जिले में 165 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। जिला परिषद की ओर से सूची तैयार करके शिक्षा विभाग को सौंप दी है।

मंगलवार को जिला परिषद स्थित अटल सेवा केंद्र सभागार में जिला परिषद शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई है। काउंसलिंग में सत्यापन के लिए लेने के लिए अन्य जिलों से भी अभ्यर्थी पहुंचे। विभाग की ओर से स्कूलों का आवंटन किया गया है। शिक्षकों की भर्ती होने से जिलेभर के कई स्कूलों में चल रही शिक्षकों की कमी पूरी हा़े सकेगी। डीईओ (प्रारंभिक) राधेश्याम जाट ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का संशोधित परिणाम आने पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जा रही हैं। मंगलवार को लेवल प्रथम के लिए 74 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी थी, लेकिन 8 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। एवं बुधवार को लेवल द्वितीय के 91 अभ्यर्थियोंं की काउंसलिंग की जाएगी। डीईओ जाट ने बताया कि लेवल प्रथम में बीएसटीसी द्वितीय लेवल में बीएडधारियों की काउंसलिंग होगी। इन अभ्यर्थियो को 25 सितंबर तक नियुक्ति दे दी जाएगी। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts