Advertisement

पहले दिन थर्ड ग्रेड प्रथम लेवल के 64 शिक्षकों की काउंसलिंग, आज सेकंड लेवल के 34 शिक्षक बुलाए

दौसा| वर्ष2013 में आयोजित थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों की दो दिवसीय काउंसलिंग मंगलवार को शुरू हुई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला परिषद कैंप स्थित अटल सेवा केंद्र में पहले दिन
थर्ड ग्रेड प्रथम लेवल के 77 शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था, जिसमें से 64 ही काउंसलिंग में शामिल हुए। काउंसलिंग के आधार पर उन्हें स्कूलों का आबंटन किया गया।

दूसरे दिन बुधवार को द्वितीय लेवल के शिक्षकों की बारी है। इसके लिए 34 शिक्षकों को बुलाया गया है। पहले सुबह 10 से 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके बाद शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू होगी।

समयपर नहीं पहुंचे तो काउंसलिंग से आउट: काउंसलिंगके लिए बुलाए गए चयनित अभ्यर्थी समय का खास ध्यान रखें। वरना देर से पहुंचने की स्थिति में उन्हें काउंसलिंग से आउट की जा सकता है। अभ्यर्थियों को सबसे पहले सुबह 10 से 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद काउंसलिंग की बारी आएगी। चयनित अभ्यर्थियों को फोटो युक्त पहचान पत्र शैक्षणिक दस्तावेज के साथ काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा। डीईओ प्रा. सुरेश जैन के अनुसार निर्धारित समय पश्चात आने वाले कार्मिकों को काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts