Advertisement

ACB की जांच में सहयोग नहीं कर रहे 3 प्रोफेसर सहित 35 टीचर का रोका वेतन

जोधपुर.जेएनवीयू शिक्षक भर्ती 2013 की जांच में सहयोग नहीं करने वाले 35 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। इनमें तीन प्रोफेसर भी शामिल हैं। लाभार्थियों में से केवल वे अभ्यर्थी जिन्हें कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है, उन्हें ही वेतन मिलेगा।
इसके अलावा वे शिक्षक जो जेल जाने के बाद जमानत ले चुके हैं, उन्हें भी नियमानुसार वेतन मिलेगा। एसीबी की ओर से गत माह चार्जशीट जारी कर कुल 64 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें से अधिकांश लोग एसीबी के बुलाने पर जा नहीं रहे थे। जेएनवीयू ने पहले नोटिस फिर रिलीव करने के निर्देश दिए। लेकिन इसके बाद भी वे एसीबी के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए। आखिर विवि ने उनका वेतन रोकने का निर्णय लिया।
एसीबी ने राय, काबरा व राजपुरोहित से की आमने-सामने पूछताछ
जेएनवीयू शिक्षक भर्ती घोटाले में एसीबी ने शुक्रवार को काजरी के पूर्व निदेशक डॉ. एमएम राय, कांग्रेस नेता जुगल काबरा व जेएनवीयू के पूर्व कुलपति प्रो. भंवरसिंह राजपुरोहित को एसीबी कार्यालय बुला आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की। इस मामले में प्रो. राय को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts