Advertisement

परीक्षा के एक साल बाद भी बेरोजगार शिक्षक को है भर्ती प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार

जयपुर। शिक्षक भर्ती के लिए प्रदेश में दो परीक्षा होने की व्यवस्था खत्म करके एक परीक्षा से शिक्षकों की भर्ती करने की राज्य सरकार ने भले ही पहल कर दी है, लेकिन परीक्षा के एक साल बाद भी बेरोजगार शिक्षक इस भर्ती प्रक्रिया के पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओऱ से 7 जनवरी 2016 को प्रदेशभर में रीट की परीक्षा का आयोजन किया था। रीट और आरटेट की मेरिट के जरिए 15 हजार पदों पर होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अब तक अटकी हुई है। यह भर्ती कानून पेचीदगियों ने ऐसी फंसी की एक साल बाद भी पूरी नही हो सकी है।


राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि सरकार भर्तियों के नियमों में जानबूझकर खामियां छोड़ देती है। इससे बेरोजगार परेशान होते रहते है। यादव ने बताया कि प्रशासन की ओर से चयनित प्रक्रिया शुरु भी कर दी गई थी, लेकिन शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने विसंगतियों का हवाला देकर एक बार भी चयनित प्रक्रिया को रोक दिया। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री तक को जानकारी नहीं दे रहा है, जिसके चलते प्रदेशभर के अभ्थर्थियों मे रोष व्याप्त है। चयनित प्रक्रिया चालू करने को लेकर प्रदेशभर के अभ्यर्थियों द्वारा 1 मार्च को विधानसभा का घेराव करते हुए मांगों पर कारवाई की मांग की जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts