Advertisement

यूनिवर्सिटी शिक्षकों के निलम्बन की लगी झड़ी

जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय शिक्षक भर्ती घोटाले में सोमवार को एक बार फिर विवि प्रशासन ने दो असिस्टेंट प्रोफेसर को निलम्बित कर दिया। गत 12 दिन में विवि में निलम्बन की यह चौथी कार्रवाई है।
प्रोफेसर विवेक निलम्बित 
सोमवार को इस भर्ती घोटाले में चयनित व लाभार्थी समाजशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर ऋषभ गहलोत व अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक को निलम्बित कर दिया गया है। इससे पहले पूर्व सिंडीकेट सदस्य डॉ. डूंगर सिंह खींची व यूडीसी केशवन एम्बरान को निलम्बित किया जा चुका है।
एसीबी ने लिखा पत्र
एसीबी ने 27 जनवरी को ऋषभ गहलोत व विवेक को गिरफ्तार किया था, पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने विवि को पत्र लिखकर गिरफ्तारी की सूचना दे दी थी।
कार्रवाई कर सकता है
सोमवार को एसीबी ने एक बार फिर पत्र लिखकर कहा कि इन दोनों आरोपियों को हिरासत में 48 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है, इसलिए विवि नियमानुसार विभागीय कार्रवाई या निलम्बन की कार्रवाई कर सकता है। एसीबी का पत्र मिलने के बाद ऋषभ व विवेक का निलम्बित कर दिया गया।
निलम्बन और बर्खास्त करने पर विवाद
जहां एक ओर ऋषभ गहलोत व विवेक को विवि ने निलम्बित किया। वहीं विवि में एक धड़ा दोनों को बर्खास्त करने की बात कह रहा है। उनका तर्क है कि इस शिक्षक भर्ती में चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर्स को अभी तक नियमित नहीं किया गया है, सिर्फ उनका वेतन स्थिरीकरण किया गया है। ऐसे में परीवीक्षा काल में जेल जाने पर संबंधित शिक्षक को सेवा से बर्खास्त करना चाहिए न कि निलम्बित। जेएनवीयू शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार डउकिया ने भी दोनों को बर्खास्त करने की मांग की है।
ये चार हुए निलम्बित
-डॉ. डूंगरसिंह खींची, पूर्व सिंडीकेट सदस्य
- ऋषभ गहलोत, असिस्टेंट प्रोफेसर, समाजशास्त्र
- विवेक, असिस्टेंट प्रोफेसर, अंग्रेजी
- केशवन एम्बरान, यूडीसी
--
ऋषभ व विवेक निलम्बित
एसीबी का पत्र मिलने के बाद ऋषभ व विवेक को निलम्बित कर दिया गया है। दोनों के निलम्बन के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
-डॉ. रामपाल सिंह, कुलपति, जेएनवीयू

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts