Advertisement

राजस्थानः शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व विधायक व पूर्व वीसी गिरफ्तार

राजस्थान के जोधपुर स्थित जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के शिक्षक भर्ती घोटाले में एसीबी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक जुगल काबरा और पूर्व वीसी भंवर सिंह राजपुरोहित सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।इस मामले के तहत भर्ती घोटाले को लेकर एसीबी ने अगस्त 2014 में तत्कालीन कुलपति राजपुरोहित समेत 17 शिक्षकों व चयनित अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
जेएनयू शिक्षक भर्ती घोटाले का पर्दाफाश शिक्षक नेता और आरटीआई एक्टिविस्ट ओमप्रकाश भाटी के प्रयासों से हुआ। एसीबी ने काबरा और भंवर सिंह के अलावा शिक्षक नेता डूंगर सिंह खींची, कर्मचारी केशवन, पीआरओ रामनिवास ग्वाला व एक अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

इन सभी आरोपियों को एसीबी ने पद का दुरुपयोग करने, अंतिम तिथि तक भर्ती विज्ञापन व अध्यादेश में उल्लिखित न्यूनतम योग्यता नहीं होने के बावजूद चहेतों को साक्षात्कार में शामिल करने, साक्षात्कार के दौरान आवेदकों के अंकों की गणना नहीं कर मेरिट लिस्ट अनुसार चयन नहीं करने, रिकॉर्ड में काट-छांट कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में प्रमाणित माने हैं।

इसके अलावा भर्ती में लाभ पाने वाले कुछ अभ्यर्थियों को भी आरोपी बनाया है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts