Advertisement

राजस्थान : सर्दी का कहर, टाइम बदला पर स्कूली बच्चों को नहीं मिली राहत, ज्यादातर शहरों में पारा 5 डिग्री से कम

जयपुर। देश के उत्तर भारत में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से राजस्थान में सर्दी से कंपकपी तेज हो गई है। ज्यादातर शहरों में पारा 5 डिग्री से कम है। वहीं गुरुवार को स्कूल खुलने का टाइम देरी से किए जाने के बावजूद बच्चों को राहत नहीं मिली है। कई जिलों में कोहरा जमकर बर्फ बन गया।
फतेहपुर में पारा माइनस साढ़े 3 डिग्री तक पहुंचने से सर्दी का कहर बरपा है। जानिए कहां कैसा रहा तापमान…
- राज्य के कई जिलों में ठंड ने इस सर्दी के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
- जयपुर में स्कूलों का समय गुरुवार से सुबह 9:30 बजे से कर दिए गए हैं, लेकिन जब सुबह स्कूल के बच्चे घरों से निकले तो वे सर्दी से धूज रहे थे।
- स्कूलों की बसों व ऑटो में भी बच्चे सर्दी से ठिठुर रहे थे। क्लासेज में भी ऐसी ही स्थिति रही।
- जबकि राज्य के ज्यादातर जिलों के ज्यादातर शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे ही रहा। ऐसे में सर्दी के सितम के बीच जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
- उधर, राजसमंद में 8वीं तक के स्कूल सुबह 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक कर दिया गया है।
इन जिलों सर्द हवाओं ने लुढ़का दिया पारा
- आबू में पारा 1 से 2 डिग्री के बीच रहा।
- गंगानगर में 1.2 से 2.6 डिग्री के बीच रहा।
- बीकानेर में 2 से 4.5 डिग्री रहा।
- चुरू में तापमान 2 से 6.4 डिग्री रहा।
- राजसमंद 2.6 से 2.9 डिग्री रहा।
- पिलानी 3.3 से 4.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
- जयपुर 1.8 से 7.4 डिग्री के बीच रहा।
- सबसे कम तापमान फलौदी में -0.5 डिग्री दर्ज किया गया।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts