Advertisement

संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को समय पर निपटाने के निर्देश

राजसमंद. कलेक्टरअर्चना सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों की सोमवार को समीक्षा बैठक ली। विभाग से संबंधित संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की प्रगति की प्रतिदिन जानकारी लेकर उन्हें जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।
राज्य स्तर पर भेजे गए प्रकरणों का भी नियमानुसार निस्तारण कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से कराएं। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। बैठक में उन्होंने चिकित्सा विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बिजली निगम को कृषि कनेक्शन, पशुपालन विभाग को पशुओं के टीकाकरण तथा भामाशाह पशुधन बीमा योजना में बीमा कराने, पीडब्ल्यूडी को ग्रामीण गौरव पथ, मिसिंग लिंक, नोन पेचेबल, रूडिप को सीवरेज लाइन, शिक्षा विभाग को मिड-डे-मिल पर चर्चा हुई।

तथा अक्षयपात्र से संबंधित बिन्दुओं पर अब तक की प्रगति की जानकारी ली तथा उन्हें गति देने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम बृजमोहन बैरवा ने बिंदुवार विभागों से संबंधित संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की तथा उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एएसपी हर्ष र|ू सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts