भास्कर संवाददाता | झुंझुनूं जूनियरअकाउंटेंट भर्ती परीक्षा में पूर्व सैनिकों का आरक्षण खत्म करने
के विरोध में बुधवार को पूर्व सैनिकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर
राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। राजेंद्र फौजी के नेतृत्व में
पूर्व सैनिक कलेक्ट्रेट पहुंचे। वसुंधरा सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए
आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया।
बाद में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि प्रदेश में पूर्व सैनिकों को 12.5 फीसदी आरक्षण देय है। आरपीएससी की ओर से हुई जूनियर अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा में इसकी अनदेखी कर मंत्रालयिक कर्मचारियों को यह आरक्षण आबंटित कर दिया। इस अवसर पर राकेश सिहाग, होशियारसिंह खीचड़, जाकिर हुसैन, रामावतार सिंह, विजय पूनिया, मोहम्मद इकबाल, सुनील कुमार, रोहिताश कुमार, रामावतार, सीपीओ रामदेवसिंह समेत अनेक पूर्व सैनिक थे।
झुंझुनूं. जूनियर अकाउंटेंट भर्ती मंे आरक्षण खत्म करने का विरोध करते पूर्व सैनिक।
खेतड़ी. बबाई के आदर्श विद्या मंदिर खेल मैदान में विजेता टीम को इनाम देते भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर।
बिसाऊ. गोशाला के बाहर प्रर्दशन करते बजरगंदल कार्यकर्ता।
बिसाऊ | गोशालामें गायों की बढती संख्या से व्यवस्था चरमराई हुई है। कुपोषण का शिकार होकर गायें मर रही है। बुधवार को बजरंग दल के जिला सह संयोजक बसंतकुमार चेजारा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चुरू रोड पर गोशाला की जमीन के बढढ़े में मरी हुई गायाें को देखकर गोशाला प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताया। प्रदर्शन किया और गोशाला की व्यवस्था का जायजा लिया। पाया कि गोशाला प्रबंधन 475 गायों की सही देखभाल नहीं कर रहा। गायों को पूरा चारा नहीं मिल रहा है। गायें कुपोषण का शिकार होकर मर रही हैं। गोशाला के मैनेजर भूदरमल जोशी का कहना है कि बाहर से आनेवाली गायों के कारण व्यवस्था गड़बड़ा रही है। रोजाना 25 क्विंटल छानी डाली जा रही है। रोजाना 15 हजार रुपए खर्च हो रहे हैं। उधर गोशाला संरक्षक ओमप्रकश पोद्यार ने बताया कि गायों के लिए चारे की कोई कमी नहीं है। भूख के कारण कोई गाय नहीं मर रही है। पशु चिकित्सक डाॅ. रावतमल जांगिड़ का कहना है कि गोशाला में कमजोर एक्सिडेंट आदि से पीड़ित गली-बाजार में घूमने वाली गायें भी हैं। कुछ प्लास्टिक की थैलियां आदि खाने से बीमार जाती हैं। गायों को छानी के अलावा अन्य कोई पौष्टिक आहार नहीं मिलने से कमजोर हो रही हैं। वर्तमान में इन गायों में संक्रमण वाली कोई बीमारी नहीं है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
बाद में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि प्रदेश में पूर्व सैनिकों को 12.5 फीसदी आरक्षण देय है। आरपीएससी की ओर से हुई जूनियर अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा में इसकी अनदेखी कर मंत्रालयिक कर्मचारियों को यह आरक्षण आबंटित कर दिया। इस अवसर पर राकेश सिहाग, होशियारसिंह खीचड़, जाकिर हुसैन, रामावतार सिंह, विजय पूनिया, मोहम्मद इकबाल, सुनील कुमार, रोहिताश कुमार, रामावतार, सीपीओ रामदेवसिंह समेत अनेक पूर्व सैनिक थे।
झुंझुनूं. जूनियर अकाउंटेंट भर्ती मंे आरक्षण खत्म करने का विरोध करते पूर्व सैनिक।
खेतड़ी. बबाई के आदर्श विद्या मंदिर खेल मैदान में विजेता टीम को इनाम देते भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर।
बिसाऊ. गोशाला के बाहर प्रर्दशन करते बजरगंदल कार्यकर्ता।
बिसाऊ | गोशालामें गायों की बढती संख्या से व्यवस्था चरमराई हुई है। कुपोषण का शिकार होकर गायें मर रही है। बुधवार को बजरंग दल के जिला सह संयोजक बसंतकुमार चेजारा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चुरू रोड पर गोशाला की जमीन के बढढ़े में मरी हुई गायाें को देखकर गोशाला प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताया। प्रदर्शन किया और गोशाला की व्यवस्था का जायजा लिया। पाया कि गोशाला प्रबंधन 475 गायों की सही देखभाल नहीं कर रहा। गायों को पूरा चारा नहीं मिल रहा है। गायें कुपोषण का शिकार होकर मर रही हैं। गोशाला के मैनेजर भूदरमल जोशी का कहना है कि बाहर से आनेवाली गायों के कारण व्यवस्था गड़बड़ा रही है। रोजाना 25 क्विंटल छानी डाली जा रही है। रोजाना 15 हजार रुपए खर्च हो रहे हैं। उधर गोशाला संरक्षक ओमप्रकश पोद्यार ने बताया कि गायों के लिए चारे की कोई कमी नहीं है। भूख के कारण कोई गाय नहीं मर रही है। पशु चिकित्सक डाॅ. रावतमल जांगिड़ का कहना है कि गोशाला में कमजोर एक्सिडेंट आदि से पीड़ित गली-बाजार में घूमने वाली गायें भी हैं। कुछ प्लास्टिक की थैलियां आदि खाने से बीमार जाती हैं। गायों को छानी के अलावा अन्य कोई पौष्टिक आहार नहीं मिलने से कमजोर हो रही हैं। वर्तमान में इन गायों में संक्रमण वाली कोई बीमारी नहीं है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC