Advertisement

बेरोजगारों ने ली शपथ, हमारी मांगें घोषणा पत्र में शामिल नहीं हुईं तो करेंगे विरोध

सिटी रिपोर्टर | जयपुर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने शुक्रवार को लक्ष्मी मंदिर चौराहे के पास प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की। इसमें बेरोजगारों ने राजनीतिक पार्टियों को खुली चुनौती दी। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों और अन्य बेरोजगारों ने शपथ ली कि जो पार्टी उनकी मांगों को घोषणा पत्र में शामिल नहीं करेगी, उसका विरोध किया जाएगा।
अगर कोई राजनीतिक पार्टी बेरोजगारों की मांगों को पूरा करेगी, तो राजस्थान का बेरोजगार उसके साथ होगा। बैठक में सरकार से 36 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों को नियुक्ति देने की भी मांग की गई।

बैठक में सबसे पहले टोंक जिले के मालपुरा निवासी राजवीर चौधरी को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। चयन के बाद भी शिक्षक के पद पर नियुक्ति नहीं मिलने से चौधरी लंबे समय से अवसाद में चल रहे थे और कुछ दिन पहले चौधरी की मौत हो गई थी। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि चौधरी को अगर समय पर नियुक्ति मिल जाती तो यह हादसा नहीं होता।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2016 और शिक्षक भर्ती-2018 के विज्ञान-गणित विषय (द्वितीय लेवल) के चयनित करीब 10 हजार बेरोजगार नियुक्ति का इंतजार कर रहे ही। इसी प्रकार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती - 2018 प्रथम लेवल के 26 हजार चयनित बेरोजगारों की नियुक्ति अटकी हुई है। सरकार इनको जल्दी से जल्दी नियुक्ति दे। साथ ही हम दोनों ही पार्टियों से मांग करते हैं कि उनकी 23 सूत्रीय मांगों को घोषणा पत्र में शामिल करे, ताकि भविष्य में सरकारों को बेरोजगारों के हित में काम करने के लिए बाध्य होना पड़े।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts