Advertisement

दिवाली के बाद से स्कूल बंद, शिक्षक का वेतन कटेगा

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के सज्जनगढ़ क्षेत्र का राप्रावि मुनियाखूंटा मालफला दिवाली के बाद खुला ही नहीं है। दिवाली अवकाश के बाद शिक्षक ने स्कूल को दुबारा नहीं खाेला। क्षेत्रवासियों की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी कर दिया गया है।
इसके साथ ही इस स्कूल में पहली बार कोई जिलास्तरीय अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचा। एडिशनल डीईओ परथा दामा स्कूलों की जांच करते हुए अचानक यहां आए तो ग्रामीण एकत्र हो गए।

पहली बार एडीईओ को अपने बीच देखकर ग्रामीणों ने स्वागत किया और स्कूल दिवाली के बाद से अब तक नहीं खुलने की शिकायत की। जिस पर एडीईओ ने बीईईओ को तलब किया। स्कूल बंद होने की वजह से रिकॉर्ड की जानकारी नहीं हो पाई। एडीईओ दामा ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई कर वेतन रोकने को कहा है। उधर, रूपजीपाड़ा में शिक्षक नानालाल पंचाल तीन दिन से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित है। उन्हें भी नोटिस जारी किया गया है। इस स्कूल का रिकॉर्ड शिक्षक के घर पर था। इस पर भी स्पष्टीकरण मांगा है। 3 स्कूलों की जांच के बाद एडीईओ ने बताया कि इन सभी स्कूलों में बच्चों का शैक्षिक स्तर कमजोर है। इसको लेकर बीईईओ को जरूरी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts