Advertisement

राजस्थान यूनिवर्सिटी में 15 जून तक बढ़ाई गई छुट्टियां, नहीं होगा शैक्षणिक कार्य

जयपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी में 23 मार्च से अवकाश घोषित किए गए थे. उच्च शिक्षा विभाग ने राज्यपाल कलराज मिश्र के निर्देश के बाद प्रदेश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में 31 मई तक ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किया था.

लेकिन वर्तमान में अभी तक कोरोना वायरस का खतरा कम होता हुआ नजर नहीं आ रहा है, जिसके चलते एक बार फिर से राजस्थान विश्वविद्यालय ग्रीष्म कालीन अवकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
राज्यपाल कलराज मिश्र के निर्देश के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को 15 दिन बढ़ाने का फैसला लिया है. अब राजस्थान विश्वविद्यालय, संगठक कॉलेज के अवकाश 15 जून तक घोषित कर दिए गए हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों राज्यपाल कलराज मिश्र ने निर्देश दिए थे कि परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने पर अवकाश में बढ़ोतरी की जाए, जिसके बाद राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से ग्रीष्म कालीन अवकाश को 15 दिन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही 1 जून से लेकर 15 जून तक यूनिवर्सिटी के शिक्षक भी अवकाश पर रहेंगे.
राजस्थान विश्वविद्यालय ने आज विश्वविद्यालय ग्रीष्म अवकाश की अवधि 1 जून से 15 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस दौरान विश्वविद्यालय  के सभी शैक्षणिक विभागों एवं संघटक महाविद्यालयों में शैक्षणिक कार्य नहीं होंगे. कुलपति प्रोफेसर आरके कोठारी के अनुसार, पूर्व में यह अवकाश 31 मई तक के लिए निर्धारित किया गया था लेकिन इसे वर्तमान परिस्थितियों का आंकलन कर 15 जून तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है.

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts