Advertisement

परीक्षाएं चल रही हैं, खेल मैदान है नहीं, आदेश आए नहीं फिर भी होंगे खेलकूद

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं रविवार से अजमेर रोड स्थित राजकीय शार्दुल उच्च माध्यमिक स्कूल के मैदान पर शुरू हाेंगी लेकिन मेजबान स्कूल के संस्था प्रधान का कहना है कि न ताे उन्हें आदेश मिले हैं और न ही स्कूल में ख्रेल मैदान है, छमाही परीक्षाएं अलग चल रही हैं।
उधर जिन शिक्षकों को खेलना है उन्हें परीक्षाओं के कारण कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है।

शिक्षा ब्लाॅक किशनगढ़ के साढ़े छह सौ से अधिक टीचर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है पर बिना कार्यमुक्त हुए जाएं कैसे। मालूम हो कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के दौरान प्राथमिक व उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की खेल प्रतियोगिताएं कराने पर आमादा है और इसे लेकर तिथियों का ऐलान भी कर दिया है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक राजकीय स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता तहसील स्तर पर रविवार 16 दिसंबर व सोमवार 17 दिसंबर को होनी है और यही प्रतियोगिता 21 से 22 दिसंबर को जिला स्तर पर होंगी। इन प्रतियोगिताओं में प्रारंभिक और माध्यमिक सेटअप दोनों स्कूलों के शिक्षक भाग लेंगे।

परीक्षाएं कराएं या खेलकूद

अभी प्रारंभिक और माध्यमिक सेटअप दोनों स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं और शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षाओं में लगी है। परीक्षा के बीच शिक्षकों की प्रतियोगिताएं करा पाना मुश्किल होगा, इससे परीक्षाएं भी बाधित होंगी। विभाग के अधिकारियों के अनुसार शिक्षक भी असमंजस में हैं कि वे परीक्षाएं कराएंगे या फिर खेल खेलने जाएंगे। मालूम हो कि पहले ये प्रतियोगिताएं नवंबर माह में प्रस्तावित थीं, लेकिन विधानसभा चुनाव में उपखंड के 95 प्रतिशत से अधिक अध्यापकों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई थी। इस कारण खेलकूद प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गई थीं। अब प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इसकी नई तिथि घोषित कर दी है।

शार्दुल स्कूल का चयन किस आधार पर

अजमेर रोड परिषद के बीच स्थित राजकीय शार्दुल उच्च माध्यमिक स्कूल में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता आज से होनी है। खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए इस स्कूल का चयन किस आधार पर किया गया स्वयं अधिकारी ही नहीं जानते। इस स्कूल में न तो खेल का मैदान और न ही पूरी व्यवस्थाएं हैं।

इन्हें बनाया है निर्णायक

तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर पीटीआई कान्हाराम, चंद्रशेखर शर्मा, कल्याण सिंह, श्याम सुंदर शर्मा, अशोक शर्मा, गोग सिंह, विशाल शर्मा, प्रेमचंद रेगर व कानाराम बामल को निर्णायक बनाया है। सभी को कार्यमुक्त कर शार्दुल स्कूल में रविवार से ड्यूटी देनी है।

यह प्रतियोगिताएं होनी हैं

पुरुष वर्ग में बास्केटबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर, रिले दाबड़, ऊंची कूद, गोला फेंक, कबड्डी व सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुगम संगीत, सामूहिक गान, एकाभिनय, विचित्र वेशभूषा, महिला वर्ग में वॉलीबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर, रिले दाैड़, गोला फेंक, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुगम संगीत, सामूहिक गान, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य आयोजित की जाएगी।

परीक्षाओं का जिम्मा माध्यमिक सेटअप का

प्रारंभिक जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कक्षा 1 से 8 तक के प्रारंभिक स्कूलों में स्थानीय स्तर पर परीक्षाएं होती हैं इसलिए खेल प्रतियोगिताओं से प्रभाव नहीं पड़ेगा। वैसे भी खेल कराने का जिम्मा माध्यमिक सेटअप का है। हकीकत ये है कि प्रारंभिक सेटअप इन प्रतियोगिताओं का नोडल अधिकारी है। अभी कक्षा 6 से 8वीं, कक्षा 9 से 12वीं में जिला सामान परीक्षा के तहत अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही है और प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12वीं तक के शिक्षक भाग ले सकते हैं।

शिक्षक संगठनों ने किया विरोध

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र लखारा, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेशाध्यक्ष सीएस शर्मा, शाखाध्यक्ष रविन्द्र दोसाया, शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र सैन सहित अन्य शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि छमाही परीक्षा के दौरान प्रतियोगिताएं करवाना पूरे तरीके से गलत है। इस प्रतियोगिता के चलते परीक्षा भी बाधित होगी और बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

आदेश नहीं आए हैं


राजकीय शार्दुल उच्च माध्यमिक स्कूल जहां खेलकूद प्रतियोगिताएं हाेनी हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts