Advertisement

बच्चों का शीतकालीन अवकाश 25 से, गुरुजनों को पढ़ाई की नई तकनीक बताने के लिए ट्रेनिंग 26 से

गंगापुर सिटी | दिसंबर की तेज ठंड में राहत देने के लिए 25 दिसंबर से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश होंगे। इस दौरान शिक्षकों की कक्षाएं लगेंगी।


राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने पहली से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए नए लगे 26 हजार 226 शिक्षकों के लिए जिला स्तरीय 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण करने के निर्देश जारी कर दिए है। मार्च 2017 के बाद प्रदेशभर में लगे लेवल प्रथम के नवचयनित 13 हजार 887 एवं लेवल-2 के 12 हजार 339 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें लेवल 1 व 2 के सवाई माधोपुर जिले के शिक्षक शामिल है।

लेवल-1 के शिक्षकों का प्रशिक्षण 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक व लेवल 2 के शिक्षकों का 4 से 13 जनवरी को होगा। शिक्षकों को शिक्षण की नई तकनीक बताने के लिए प्रशिक्षण होगा। लेवल 1 व 2 के साथ ही वरिष्ठ अध्यापकों को भी 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रशिक्षण 26 दिसंबर से दिया जाएगा।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले नए शिक्षकों में सवाई माधोपुर से 231 शिक्षक शामिल है। इसके अलावा नए शिक्षकों में सबसे अधिक 3139 बाड़मेर जिले के जबकि सबसे कम मात्र 97 शिक्षक झूंझुनू जिले के है। अजमेर के 661, अलवर के 1148, बांसवाड़ा के 739, बारां के 434, भरतपुर के 695, बीकानेर के 855, बंूदी के 474, चित्तौडग़ढ़ के 652, चूरू के 682, दौसा के 386, धौलपुर के 742, डूंगरपुर के 920, श्रीगंगानगर के 661, हनुमानगढ़ के 453, जयपुर के 1445, जैसलमेर के 371, जालौर 1055, झालावाड़ के 747, जोधपुर के 1837, करौली के 255, कोटा के 199, नागौर के 1411, पाली के 733, प्रतापगढ़ के 688, राजसमंद के 742, सीकर के 287, सिरोही के 364, टोंक के 437 एवं उदयपुर जिले के लेवल प्रथम व 2 के 1625 नव चयनित शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

गंगापुर सिटी | दिसंबर की तेज ठंड में राहत देने के लिए 25 दिसंबर से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश होंगे। इस दौरान शिक्षकों की कक्षाएं लगेंगी।

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने पहली से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए नए लगे 26 हजार 226 शिक्षकों के लिए जिला स्तरीय 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण करने के निर्देश जारी कर दिए है। मार्च 2017 के बाद प्रदेशभर में लगे लेवल प्रथम के नवचयनित 13 हजार 887 एवं लेवल-2 के 12 हजार 339 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें लेवल 1 व 2 के सवाई माधोपुर जिले के शिक्षक शामिल है।

लेवल-1 के शिक्षकों का प्रशिक्षण 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक व लेवल 2 के शिक्षकों का 4 से 13 जनवरी को होगा। शिक्षकों को शिक्षण की नई तकनीक बताने के लिए प्रशिक्षण होगा। लेवल 1 व 2 के साथ ही वरिष्ठ अध्यापकों को भी 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रशिक्षण 26 दिसंबर से दिया जाएगा।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले नए शिक्षकों में सवाई माधोपुर से 231 शिक्षक शामिल है। इसके अलावा नए शिक्षकों में सबसे अधिक 3139 बाड़मेर जिले के जबकि सबसे कम मात्र 97 शिक्षक झूंझुनू जिले के है। अजमेर के 661, अलवर के 1148, बांसवाड़ा के 739, बारां के 434, भरतपुर के 695, बीकानेर के 855, बंूदी के 474, चित्तौडग़ढ़ के 652, चूरू के 682, दौसा के 386, धौलपुर के 742, डूंगरपुर के 920, श्रीगंगानगर के 661, हनुमानगढ़ के 453, जयपुर के 1445, जैसलमेर के 371, जालौर 1055, झालावाड़ के 747, जोधपुर के 1837, करौली के 255, कोटा के 199, नागौर के 1411, पाली के 733, प्रतापगढ़ के 688, राजसमंद के 742, सीकर के 287, सिरोही के 364, टोंक के 437 एवं उदयपुर जिले के लेवल प्रथम व 2 के 1625 नव चयनित शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

गंगापुर सिटी | दिसंबर की तेज ठंड में राहत देने के लिए 25 दिसंबर से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश होंगे। इस दौरान शिक्षकों की कक्षाएं लगेंगी।

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने पहली से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए नए लगे 26 हजार 226 शिक्षकों के लिए जिला स्तरीय 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण करने के निर्देश जारी कर दिए है। मार्च 2017 के बाद प्रदेशभर में लगे लेवल प्रथम के नवचयनित 13 हजार 887 एवं लेवल-2 के 12 हजार 339 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें लेवल 1 व 2 के सवाई माधोपुर जिले के शिक्षक शामिल है।

लेवल-1 के शिक्षकों का प्रशिक्षण 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक व लेवल 2 के शिक्षकों का 4 से 13 जनवरी को होगा। शिक्षकों को शिक्षण की नई तकनीक बताने के लिए प्रशिक्षण होगा। लेवल 1 व 2 के साथ ही वरिष्ठ अध्यापकों को भी 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रशिक्षण 26 दिसंबर से दिया जाएगा।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले नए शिक्षकों में सवाई माधोपुर से 231 शिक्षक शामिल है। इसके अलावा नए शिक्षकों में सबसे अधिक 3139 बाड़मेर जिले के जबकि सबसे कम मात्र 97 शिक्षक झूंझुनू जिले के है। अजमेर के 661, अलवर के 1148, बांसवाड़ा के 739, बारां के 434, भरतपुर के 695, बीकानेर के 855, बंूदी के 474, चित्तौडग़ढ़ के 652, चूरू के 682, दौसा के 386, धौलपुर के 742, डूंगरपुर के 920, श्रीगंगानगर के 661, हनुमानगढ़ के 453, जयपुर के 1445, जैसलमेर के 371, जालौर 1055, झालावाड़ के 747, जोधपुर के 1837, करौली के 255, कोटा के 199, नागौर के 1411, पाली के 733, प्रतापगढ़ के 688, राजसमंद के 742, सीकर के 287, सिरोही के 364, टोंक के 437 एवं उदयपुर जिले के लेवल प्रथम व 2 के 1625 नव चयनित शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts