चुनावी साल में वाहवाही लूटने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने 28
हजार पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-2 की प्रक्रिया तो शुरू कर
दी, लेकिन इसमें सामने आई एक लापरवाही अभ्यर्थियों पर भारी पड़ सकती है।
पंचायतीराज विभाग के पास चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के लिए पूरे
पद खाली ही नहीं हैं।
सबसे अधिक परेशानी अंग्रेजी विषय को लेकर सामने आ रही
है। सभी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति देने के लिए करीब 8 हजार पदों की और
जरूरत है। फिलहाल विभाग के बाद 20 हजार पद ही उपलब्ध बताए जा रहे हैं।
पंचायतीराज विभाग में पद खाली करने के लिए सेटअप परिवर्तन करके शिक्षकों को
शिक्षा विभाग में भेजने की तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि अगर इस
प्रक्रिया में देरी हुई तो चयनितों के पदस्थापन में भी देरी हो सकती है।
नई भर्ती के शिक्षकों को पंचायतीराज विभाग के अंतर्गत नियुक्ति दी
जानी है। विभाग में पहले से कार्यरत शिक्षकों को वरिष्ठता के हिसाब से 6 डी
की प्रक्रिया अपनाकर को शिक्षा विभाग में भेजा जाएगा। ऐसा करने से
पंचायतीराज विभाग में पद खाली हो सकेंगे और नवचयनित शिक्षकों के पदस्थापन
का रास्ता खुल सकेगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट2017 का
परिणाम जैसे ही 31 जुलाई को घोषित किया गया, प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने भी
उसी दिन तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-2 के 28 हजार पदों पर भर्ती की
प्रक्रिया शुरू कर दी थी। भर्ती में रीट-आरटेट के प्राप्तांकों का 70 फीसदी
और स्नातक के अंकों का 30 फीसदी वेटेज जोड़ते हुए मेरिट बनाई जानी थी।
अंतिम तिथि के महज 8 दिन बाद ही विभाग ने कटऑफ मार्क्स जारी कर दिए थे,
लेकिन अब पोस्टिंग में परेशानी आ रही है।
रियलिटी चैक
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की तैयारियों पर सवाल...कटऑफ मार्क्स जारी करने के बाद जब काउंसलिंग शुरू होनी थी, तब फंस गया नया पेच
क्या है 6 डी की प्रक्रिया
पंचायतीराज विभाग से शिक्षा विभाग में शिक्षकों को लाने की
प्रक्रिया को 6डी कहा जाता है। पहले नियम था कि पंचायतीराज में 5 साल या
अधिक सर्विस करने के बाद शिक्षक शिक्षा विभाग में आने के योग्य हो जाता था।
अब इस अवधि को घटाकर 3 साल कर दिया गया है। शिक्षा विभाग में आने के बाद
अब विभाग तय करता है कि शिक्षकों को प्रारंभिक शिक्षा में लिया जाए या
माध्यमिक शिक्षा में।
जिला परिषदों के जरिए इस प्रकार होनी है काउंसलिंग
अंग्रेजी 16 व 17 सितंबर
गणित 18 व 19 सितंबर
सामाजिक 20 सितंबर
हिंदी 22 सितंबर
संस्कृत, सिंधी, उर्दू 24 सितंबर
विशेष शिक्षक 25 सितंबर
पदस्थापन आदेश जारी 28 सितंबर
नॉन टीएसपी एरिया में विषयवार इतने पदों पर होनी हैं भर्तियां
विषय नॉन टीएसपी सामान्य शिक्षक नॉन टीएसपी विशेष शिक्षक
अंग्रेजी 9178 268
हिंदी 4762 138
विज्ञान-गणित 5728 172
सामाजिक अध्ययन 2800 100
संस्कृत 623 0
सिंधी 55 0
उर्दू 125 0
टीएसपी एरिया में विषयवार इतने पदों पर होनी हैं भर्तियां
विषय टीएसपी सामान्य शिक्षक टीएसपी विशेष शिक्षक
अंग्रेजी 1492 18
हिंदी 586 18
विज्ञान-गणित 1361 18
सामाजिक अध्ययन 331 18
संस्कृत 184 0
सिंधी 0 0
उर्दू 25 0
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा