Advertisement

रीट लेवल-2: टीएसपी में हर विषय में छात्रा टॉपर

बांसवाड़ा| लंबे समय से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल 2 की कट आॅफ का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने मंगलवार सुबह राहत की सांस ली। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सोमवार देर रात को पांचों विषयों की कट आॅफ सूची जारी की और चयनित अभ्यर्थियों को जिलों का आवंटन किया गया। रीट लेवल सेकंड की मंगलवार को जारी सूची में टीएसपी क्षेत्र में सभी विषयों में छात्राएं टॉपर रही।
हिंदी और संस्कृत में विधि पुत्री सतीश चौबीसा, अंग्रेजी में अनिता पुत्र जयंतीलाल बलाई, मैथ्स में अक्षी पुत्री मानवेंद्रसिंह सोलंकी, सोशल स्टडी में हिमानी पुत्री गणेशलाल त्रिवेदी, उर्दू में नबीला कोसर शेख पुत्री सत्तार मोहम्मद शेख मेरिट लिस्ट में अव्वल रहे।

विभाग द्वारा जल्द ही इस भर्ती के लिए दस्तावेजों का सत्यापन और काउंसलिंग कर पदस्थापन किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया आचार संहिता से पहले कर दी जाएगी। कट आॅफ जारी होने के बाद टीएसपी- अनुसूचित क्षेत्र के 3852 अभ्यर्थियाें का भर्ती में चयन हुआ है। सबसे कम मेरिट अंग्रेजी विषय की रही और सबसे अधिक मेरिट संस्कृत की गई।

जिले को मिले 1085 शिक्षक

भर्ती में बांसवाड़ा जिले में 1085 शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। जिसमें विषयवार अंग्रेजी में 406, हिंदी में 133, मैथ्स-साइंस में 374, एसएस में 102, संस्कृत में 60 और उर्दू में 10 शिक्षकों को बांसवाड़ा जिला आवंटित किया गया है।

कट आॅफ

विषय हिंदी

सामान्य 68.93

एससी 66.31

एसटी- 65.23 पुरुष और 65.06 महिला।

विषय- अंग्रेजी

सामान्य 61.06

एससी 56.24

एसटी 38.94

विषय- साइंस-गणित

सामान्य 65.52

एससी 58.72

एसटी- पुरुष- 53.89, महिला 53.74

विषय- सामाजिक विज्ञान

सामान्य 71.23

एससी- पुरुष- 69.44, महिला 69.16

एसटी- पुरुष 67.15, महिला 65.82

विषय- संस्कृत

सामान्य 71.90

एससी- पुरुष 69.59

एसटी- पुरुष 67.96 महिला 66.54

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts