Advertisement

एनसीसी कैम्प : सीख रहे दक्षता के गुर, दाग रहे निशाना

उदयपुर. राज्यभर के 600 एनसीसी केडेट्स दक्षता के गुर सीखने के साथ निशाना दाग रहे हैं। एनसीसी आर्मी विंग्स के राज्य स्तरीय सीएटीसी और टीएसपी का कैम्प इन दिनों सैनिक छावनी में चल रहा है। 16 अगस्त को शुरू हुआ यह कैम्प शनिवार तक चलेगा।


2012 में भर्ती सभी शिक्षकों के दस्तावेज खंगालेगी टीम

जांच के लिए प्रो. राधेश्याम शर्मा की अध्यक्षता वाली पूरी जांच कमेटी पहली बार बैठी

सिटी रिपोर्टर | उदयपुर

सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में 2012 में नियुक्त हुए एक-एक शिक्षक के दस्तावेजों की अब जांच होगी। हर शिक्षक का फार्म निकलवाकर उसका एपीआई स्कोर जांचा जाएगा। सुविवि में 2012 में हुई शिक्षकों की भर्ती को लेकर सामने आई अनियमितताओं की जांच के लिए प्रो. राधेश्याम शर्मा की अध्यक्षता वाली पूरी कमेटी पहली बार उदयपुर आई। भर्तियों में गड़बडिय़ों की जांच को लेकर गठित की गई कमेटी के अध्यक्ष राजस्थान आयुर्वेद विवि जोधपुर के कुलपति प्रो. राधेश्याम शर्मा और सदस्य महाराजा सूरजमल बृज विवि, भरतपुर के कुलपति प्रो. अश्विनी कुमार बंसल और समन्वयक सुविवि के रजिस्ट्रार हिम्मत सिंह भाटी ने मिलकर भर्ती से जुड़े कई दस्तावेजों की जांच की। पहली बार कमेटी के तीनों सदस्य जांच के लिए मौजूद रहे। हालांकि इससे पहले एक बार कुलपति प्रो. राधेश्याम शर्मा उदयपुर आ चुके हैं। कमेटी ने गुरुवार को विवि गेस्ट हाउस में लगभग 3 घंटे तक भर्ती से संबंधित सभी रिपोर्ट्स और शिकायतों को ध्यान से पढ़ा। बैठक के बाद दोनों कुलपति रवाना हो गए। अब सितम्बर माह के मध्य में कमेटी की अगली बैठक होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स, शिकायतों के अनुसार जांच करने के बाद राज्यपाल को सौंपेंगे रिपोर्ट

कमेटी के अध्यक्ष प्रो. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि हर शिक्षक का फॉर्म निकालकर उसका एपीआई स्कोर और भर्ती प्रक्रिया को जांचा जाएगा। इसके अतिरिक्त जो शिकायतें मिली हैं उन बिंदुओं पर भी जांच होगी। प्रो. शर्मा ने बताया कि भर्ती को लेकर जो मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई, उसके अनुसार भी जांच की जाएगी। जांच को लेकर किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले अभी दो तीन बैठकें होंगी। इसके बाद राजभवन को पूरी रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts