Advertisement

यहां नामांकन अभियान ढेर, दो चरण गुजरे लेकिन शिक्षक नहीं ला पाए स्कूलों तक बच्चे..

भुवनेश पंड्या/उदयपुर . जिले में चार माह में 270 पंचायतों में केवल सवा आठ सौ बच्चों को स्कूल से जोड़ा गया, जो अनामांकित या ड्रॉप आउट थे। अब भी 5280 बच्चे स्कूल की देहरी से दूर हैं। स्कूलों की शुरुआत तो हो चुकी है, लेकिन ये बच्चे अब तक प्रवेश नहीं ले पाए हैं।

यही हाल रहा तो एक भी पंचायत उजियारी नहीं बन पाएगी, क्योंकि 11 से 20 जुलाई के बीच इसके आवेदन करने हैं। इसका सत्यापन 5 अगस्त तक होगा। जिला स्तरीय भौतिक सत्यापन 20 अगस्त तक और जिला निष्पादक समिति की ओर से 30 अगस्त तक अनुमोदन किया जाएगा, जबकि 5 सितम्बर तक उजियारी पंचायत की घोषणा की जाएगी। आंकड़ों को देखें तो जिले में नामांकन अभियान ढेर हो चुका है। खास बात यह है कि शहर के नजदीकी गिर्वा ब्लॉक में सर्वाधिक करीब एक हजार बच्चे स्कूल से बाहर हैं। इसी तरह कोटड़ा ब्लॉक में भी एक हजार से अधिक बच्चे स्कूल से दूर हैं।
5280 बच्चे प्रवेश से वंचित
गत वर्ष जिले में अगस्त-सितम्बर और नवम्बर-दिसम्बर में अभियान चलाकर कुल अनामांकित और ड्राप आउट श्रेणी में 6103 बच्चों का चयन किया गया। स्कूलों की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में हाउस होल्ड सर्वे कर इन बच्चों का चयन किया और शाला दर्शन पोर्टल पर इसका इन्द्राज किया। जिले में अब तक दो चरणों में नामांकन अभियान चलाया गया, पहला चरण 26 अप्रेल से 9 मई तक चला। दूसरा चरण 19 मई से 3 जुलाई तक चलाया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि शिक्षकों ने घर-घर पहुंच कर द्वार खटखटाए। हालांकि इन दोनों चरणों में 823 बच्चों को ही स्कूल से जोड़ा जा सका, जबकि 5280 बच्चे अभी भी स्कूल की दहलीज प्रवेश नहीं कर सके।

शाला दर्शन पर झूठ की इबारत
शिक्षकों ने शाला दर्शन पर झूठी इबारत लिखी कि 1100 बच्चे जिले से पलायन कर गए, लेकिन इनका कारण नहीं लिखा गया है। 10 जुलाई तक चिह्नित बालक-बालिकाओं को शाला दर्शन व शाला दर्पण पर अपडेशन करना है। ऐसे में यदि ये बच्चे बाहर ही दर्शाए गए, तो इसकी गाज अधिकारियों पर गिरेगी।

ब्लॉक अनामांकित ड्रॉप आउट कुल प्रवेश से वंचित
बडग़ांव - 22 - 261 - 283
भींडर- 30- 187- 217
फलासिया- 54- 143- 197
गिर्वा- 314- 445 - 956
गोगुन्दा- 25 - 145- 170
झाड़ोल- 120- 361- 481
झलारा- 11 - 94- 105
खेरवाड़ा- 38- 22 - 60
कोटड़ा- 862- 152 - 1014
कुराबड़ - 25- 150- 175
लसाडिय़ा - 187- 277 - 464
मावली- 160- 501- 661
ऋषभदेव- 10- 174 - 184
सायरा- 34- 191 - 225
सलूम्बर - 25 - 102 - 127
सराड़ा- 31- 32- 63
सेमारी- 24- 69- 93

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts