जयपुर राजस्थान विश्वविद्यालय का सोमवार से 2018—2019 शैक्षणिक सत्र शुरू होने
वाला है। लेकिन RAJASTHAN UNVERSITY के तीन वर्षीय लॉ कॉलेज में अभी तक
प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। क्योंकि विवि की तीन वर्षीय लॉ कॉलेज
में प्रवेश पर बार काउंसिल आॅफ इंडिया (BCI) ने रोक लगा दी है।
इससे पहले
BCI ने शिक्षकों की कमी के चलते राजस्थान विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज सैकंड
और लॉ कॉलेज फाइव ईयर में प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। ऐसे में
छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
पर्याप्त शिक्षक फिर भी नहीं दी अनुमति
RAJASTHAN UNVERSITY के पास लॉ मॉर्निग को संचालित करने के लिए पर्याप्त
शिक्षक है। लेकिन BCI ने लॉ मॉर्निग कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने
की अभी तक अनुमति नहीं दी है। विवि प्रशासन के अनुसार तीन बार बीसीआई को
पत्र लिखकर लॉ मॉर्निग कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया की अनुमति मांग चुके है।
लेकिन कोई जबांव नहीं आया। हालांकि UNVERSITY लॉ के 21 शिक्षक है। जबकि
शिक्षक भर्ती से सात नए शिक्षक मिल गए। विवि ने BCI को पत्र लिखकर MORNING
LAW COLLEGE के साथ एसएफएस पाठ्यक्रम में संचालित इवनिंग व 5 साल कॉलेज में
प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मांगी है।
विवि ने तर्क दिया है कि नई भर्ती प्रक्रिया माध्यम से सात नए शिक्षक
मिलने के बाद लॉ के 28 शिक्षक हो गए है। सरकार ने 20 नए पदों की स्वीकृती
दी हैं। बीसीआई की रोक के बाद विवि ने 5 ईयर लॉ और तीन वर्षीय लॉ कॉलेज में
प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी थी।
सात नए शिक्षक मिलने से ईवनिंग व फाइव ईयर कॉलेज का संचालन किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए बीसीआई के संपर्क में है।
डॉ.एसपीएस शेखावत, डीन लॉ फैक्लटी
गौरतलब है कि इस साल प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं होने से लॉ कॉलेज
सैकंड की 300 और लॉ कॉलेज फाइव ईयर की 120 सीट पर प्रवेश नहीं होंगे। जिससे
विश्वविद्यालय में 420 लॉ की सीट खाली रहेगी।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा