Advertisement

एक ही दिन में एलडीसी और रेलवे की भर्ती परीक्षाएं, तनाव ऐसा बढ़ा... काउंसलर्स की शरण में परीक्षार्थी

जयपुर.प्रदेश में एक ही दिन दो-दो, तीन-तीन परीक्षाएं होने से परीक्षार्थियों का तनाव इतना बढ़ गया है कि वो काउंसलर्स की शरण में पहुंच रहे हैं। काउंसलर्स के पास सिर्फ एक ही सवाल खड़ा करते हैं कि कौन-सी परीक्षा दें और कौन-सी छोड़ें? उधर काउंसलर्स भी कई मामलों में कन्फ्यूज हैं कि बेरोजगारों को कौन-सी परीक्षा देने की राय दें और कौन-सी छोड़ने के लिए सलाह दी जाए?

प्रदेश में 11 हजार से अधिक पदों पर होने वाली एलडीसी भर्ती परीक्षा और रेलवे में ग्रुप-डी की 62 हजार 907 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की तिथियां टकरा गई हैं। दोनों की परीक्षाएं 12 अगस्त से शुरू होंगी। एलडीसी की परीक्षाएं चार चरणों में होगी जबकि रेलवे की परीक्षाएं पांच चरणों में होनी है। दोनों परीक्षाओं की 12 अगस्त, 9 सितंबर और 16 सितंबर की तिथियां एक ही दिन टकराने से परीक्षार्थी असमंजस में हैं कि कौनसी परीक्षा दें और कौनसी छोड़ें। परीक्षार्थियाें की दिक्कत यह है कि वे एलडीसी देते हैं तो रेलवे की छोड़नी पड़ेगी। रेलवे की परीक्षा देते हैं तो एलडीसी बनने का अवसर हाथ से निकल जाएगा। रेलवे के 62 हजार से ज्यादा पदों के लिए देशभर में एक करोड़ से ज्यादा आवेदक हैं और एलडीसी के 11 हजार से ज्यादा पदों के लिए साढ़े तेरह लाख परीक्षार्थी हैं। पद और अभ्यर्थियों की संख्या के लिहाज से परीक्षार्थियों को दोनों में ही खुद के सलैक्ट होने की अच्छी संभावना दिख रही है। अब संकट यह है कि परीक्षा तिथि टकराने से मौका एक में ही मिलेगा।
आरएएस-प्री और एसबीआई क्लर्क परीक्षा भी एक ही दिन:आरएएस-प्री परीक्षा 5 अगस्त को है। इसी दिन एसबीआई क्लर्क की मुख्य परीक्षा है। इसी दिन सहायक बीज प्रमाणन अधिकारी की भी परीक्षा है। इसी दिन दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से शिक्षक भर्ती से जुड़ी 7 विषयों की परीक्षाएं हैं। इसमें शारीरिक शिक्षा,संस्कृत, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, कृषि और संगीत की परीक्षा शामिल है।
फैक्ट फाइल- परीक्षाएं और पद
- क्लर्क परीक्षा
पद- परीक्षार्थी
11,255- 13,85,711
रेलवे आरआरबी ग्रुप डी
पद- परीक्षार्थी
62,907- 1 करोड़ से अधिक
दोनों की तिथियाें का टकराव
क्लर्क- आरआरबी ग्रुप डी
12 अगस्त- 12 अगस्त
9 सितंबर- 9 सितंबर
16 सितंबर- 16 सितंबर
नोट : क्लर्क की एक परीक्षा 19 अगस्त को भी होगी। रेलवे की परीक्षाएं 18 और 26 अगस्त को भी होंगी।
बोर्ड अफसरों को काउंसलिंग की ज्यादा जरूरत
परीक्षार्थियों का तनाव इतना बढ़ गया है। बेरोजगार युवा संपर्क कर रहे हैं कि कौनसी परीक्षा दें और कौनसी छोड़ें। ऐसे में हम ही असमंजस में पड़ जाते हैं कि कौनसी परीक्षा देने का सुझाव दें। हमारा मानना है कि परीक्षार्थियों से ज्यादा काउंसिलिंग की जरूरत भर्ती बोर्ड के अफसरों को है। ये लोग दूसरे राज्यों के बोर्ड से समन्वय रखकर क्यों नहीं काम करते हैं। -प्रतिभा भटनागर, साइको काउंसलर और एजुकेशन काउंसलर
- हमने काफी पहले एलडीसी भर्ती परीक्षा की तारीख तय कर ली थी। इसमें कोई बदलाव संभव नहीं है। इस दिन कोई अन्य परीक्षा है तो जिस अभ्यर्थी की जो प्राथमिकता हो, उसे वो उसी हिसाब से एग्जाम दे। - बी.एल.जाटावत, अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts