भुवनेश पंड्या /उदयपुर. नवीं और दसवीं कक्षा के बच्चे
अब सैटेलाइट प्रसारण के जरिये अनुभवी शिक्षकों से विज्ञान, गणित, अंग्रेजी
व कम्प्यूटर विषयों का अध्यापन करेंगे।
आईसीटी के तीसरे और चौथे फेज में
यह शिक्षण तय किया गया है। हालांकि बच्चे इन विषयों को अब तक रिकॉर्डेड
लेसन के जरिये पढ़ रहे थे, लेकिन अब बच्चे कम्प्यूटर की बड़ी स्क्रीन पर
ऐसे पढ़ सकेंगे, जैसे कोई शिक्षक सीधे उनके सामने खड़े होकर पढ़ा रहा हो।
टाइम टेबल जारी किया
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने इसका समय विभाग चक्र जारी कर दिया है।
समय, कालांश, विषय और पाठ की जानकारी स्कूलों को दे दी गई है, ताकि चयनित
स्कूलों में से कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहे। इनमें पहला कालांश 8.35 से
9.15 बजे के बीच होगा जिसमें नवीं कक्षा के बच्चों को गणित पढ़ाई जाएगी।
दूसरा कालांश सुबह 9.15 से 9.55 बजे तक में नवीं को विज्ञान व दसवीं को
गणित पढ़ाई जाएगी। तीसरा कालांश 9.55 से 10.35 रहेगा, जिसमें नवीं कक्षा को
अंग्रेजी और दसवीं को एसएसटी, चौथा कालांश 10.35 से 11.15 तक में नवीं को
हिन्दी व दसवीं को अंग्रेजी पढ़ाई जाएगी। इसी प्रकार पांचवां, छठा, सातवां
और आठवा कालांश बांटा गया है।
जयपुर से होता है प्रसारण
उदयपुर जिले के 106 थर्ड फेज और फोर्थ फेज के 18 स्कूलों में सैटेलाइट
सेट लगा हुआ है। सैटेलाइट कक्षाएं जयपुर से चलाई जाती हैं, वहां से समय
विभाग चक्र भेजा जाता है। सिस्टम पर कार्मिक लगा रखे हैं। उस टाइम टेबल के
अनुसार इन बच्चों को वहां बिठाया जाता है।
नरेश डांगी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम
होनहार स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप
उदयपुर. पिश्ता कुमारी गेंद सिंह खमेसरा स्मृति छात्रवृत्ति योजना के
तहत इस शैक्षणिक सत्र में 70 जरुरतमंद प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को
पांच-पांच हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
प्रबंधक सह संचालक
नरेन्द्र सिंह खमेसरा ने बताया कि सभी प्राप्त पूर्ण आवेदनों पर सत्र
2013-14, 14-15, 15-16, 16-17 एवं 17-18 में क्रमश: 17, 43, 53, 50 और 50
छात्र-छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी गई। इसी तरह अब
वर्ष 2018-19 के लिए भी जरूरतमंद बच्चों से आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे बच्चे
जो 10वीं,11वीं व 12वीं उदयपुर व राजसमंद जिले की किसी भी सरकारी स्कूल से
60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हो, अभिभावक की सालाना आय एक लाख
रुपए से कम हो तथा किसी के पिता के देहावसान हो गया तो वे 12 अक्टूबर तक
आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फॉर्म मूक बधिर उच्च माध्यमिक स्कूल, राजकीय
माध्यमिक विध्यालय सेक्टर चार हिरण मगरी से लेकर वहां जमा करवाए जा सकेंगे।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा