Advertisement

डेढ़ हजार से ज्यादा स्वीकृत पद वाले जिलों में इतनी तारीख तक होगी काउंसलिंग

बीकानेर. प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम-२०१८ में २४ हजार शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में जिन जिलों में शिक्षकों के पद १५ सौ से ज्यादा स्वीकृत पद हैं, वहां १३ जुलाई तक काउंसलिंग होगी। राज्य के अधिकतर जिलों में काउंसलिंग हो गई है। इस प्रकरण में न्यायालय ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की अनुमति दे रखी है। नियुक्ति न्यायालय के आदेश से ही हो सकेगी।


तृतीय श्रेणी शिक्षकों के बाड़मेर में ४२ सौ पद है। इन पदों पर काउंसलिंग जारी है। शिक्षा निदेशालय ने १३ जुलाई तक काउंसलिंग पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इस तरह जोधपुर में पदों की संख्या ज्यादा है। उदयपुर में भी १७ सौ पदों पर काउंसलिंग होनी है। बीकानेर जिले में १०६४ पदों पर सोमवार शाम तक काउंसलिंग होती रही।

नियुक्ति बाद में
राज्य के सभी जिलों में तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-प्रथम के २४ हजार पदों के लिए कुछ जिलों को छोड़कर काउंसलिंग पूरी कर ली गई है। जिन जिलों में पदों की संख्या १५ सौ से ज्यादा है, वहां काउंसलिंग चल रही है। इन जिलों को काउंसलिंग १३ जुलाई तक पूरा करने का निर्देश है। जिन जिलों में काउंसलिंग हो गई है, उन अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटन की कार्रवाई की जा रही है। नियुक्ति न्यायालय की अनुमति के बाद दी जाएगी।
किसन दान चारण, अनुभाग अधिकारी (शैक्षणिक प्रकोष्ठ), प्रा.शि. निदेशालय बीकानेर



व्याख्याताओं व शिक्षकों से वेतन वसूली आदेश स्थगित
बीकानेर. राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला ने वित्तीय सलाहकार माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के वेतन वसूली के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया। उसके बाद निदेशालय का घेराव किया गया। रेसला के प्रदेशाध्यक्ष मोहन सिहाग ने बताया कि धरने व प्रदर्शन के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक व वित्तीय सलाहकार से प्रतिनिधि मंडल से वार्ता हुई। वार्ता में आदेश को निदेशक ने तुरंत स्थगित करवाकर वित्त विभाग से परीक्षण करवाने के लिए वितीय सलाहकार को निर्देशित किया। इस दौरान रेसला जिलाध्यक्ष गिरधारी गोदारा, प्रदेशाध्यक्ष भंवर गुर्जर, राजूराम चौधरी, भीष्म महर्षि, कोमल सिंह चंपावत, रेखा भादू, रेवंत राम गोदारा, शिवशंकर चौधरी, जगदीश पंचारिया, बबिता बिश्नोई आदि उपस्थित थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts