Advertisement

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग के पहले दिन ही 4 ब्लॉकों में रिक्त पद समाप्त

भास्कर संवाददाता | बांसवाड़ा लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जिले के 978 शिक्षकों को नियुक्ति का इंतजार समाप्त हुआ। प्रथम लेवल के शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थियों की संख्या इतनी है कि तीन दिन तक का समय लगेगा रिक्त पदों को भरने में।
शुक्रवार को सुबह 7 बजे से ही अभ्यर्थियेां का टीएडी भवन पहुंचना शुरू हो गया। पहले दिन महिलाओं को वरियता के आधार पर चयन किए जाने के कारण महिलाएं और युवतियां अपने परिजनों के साथ पहुंची। 9 बजे से प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई और काउंसलिंग सुबह 11.30 बजे। पहले दिन वरियता क्रमांक 1 से 350 तक के अभ्यर्थियों को शामिल किया गया। जिसमें 8 विकलांग श्रेणी और अन्य महिलाओं को पसंदिदा स्थान पर नियुक्ति पाने का अवसर दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रथम लेवल की सूची में करीब 450 महिलाएं और युवतियां शामिल हैं।

4 अभ्यर्थी अनुपस्थित, अब बाद में मिलेगा मौका

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पहली नियुक्ति पाने वाले दिव्यांग नितेष कलाल रहे। जिन्होंने घाटोल ब्लॉक में उच्च प्राथमिक स्कूल घाटापाड़ा बस्सी आड़ा को चुना। इसके बाद एक के बाद एक अभ्यर्थी वरीयता के आधार पर आते गए। 350 अभ्यर्थियों में शुक्रवार को 4 अनुपस्थित रहे। जिन्हें बाद में मौका मिलेगा, लेकिन जो स्कूल शेष रही उनमें ही उन्हें नियुक्ति दी जाएगी। शुक्रवार को काउंसलिंग प्रक्रिया रात 8.30 बजे तक जारी रही।

नवजात भी आए साथ में

काउंसलिंग में कई महिलाएं ऐसी भी शामिल रही, जिनके छोटे बच्चे थे। कोई 15 दिनों का तो कोई 2 से 3 माह का। इस कारण नवजात और शिशु भी काउंसलिंग में उनके साथ पहुंचे। काउंसलिंग के दौरान रिश्तेदार और परिजन बाहर बच्चों को संभालते रहे। कोई बोतल से दूध पिलाकर बच्चों को शांत करता रहा तो कुछ महिलाओं को बीच काउंसलिंग से कुछ देर के लिए बाहर आने की अनुमति दी जाती रही।

नौकरी के लिए पूरा परिवार एकसाथ

प|ी की नौकरी लगनी थी तो पति ने फॉर्म भरा, मां ने बच्चे को संभाला।

बागीदौरा, आनंदपुरी, तलवाड़ा व गढ़ी में भरे पद

काउंसलिंग के पहले दिन ही 4 ब्लॉकों में रिक्त पद भर दिए गए। जिससे अब शेष 6 ब्लॉक ही आगे के वरियता क्रमांक के अभ्यर्थियों के चयन के लिए शेष बचे हैं। आरटीई प्रभारी प्रदीप पाटीदार और डीईओ प्रारंभिक प्रेमजी पाटीदार ने बताया कि 350 अभ्यर्थियों ने स्कूलों का चयन किया है, उससे पहले दिन ही बागीदौरा, आनंदपुरी, तलवाड़ा, अरथूना और गढ़ी ब्लॉक में लेवल प्रथम के रिक्त पद भर दिए गए हैं। अब शेष ऑप्शन छोटी सरवन, घाटोल, बांसवाड़ा, कुशलगढ़, सज्जनगढ़ और गांगड़तलाई शेष बचे हैं। डीईओ ने बताया कि जिले में करीब 11 सौ पद लेवल प्रथम के रिक्त हैं, इस बार 978 पद भर दिए जाने से शिक्षकों की कमी महसूस नहीं होगी।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts