Advertisement

खराब रिजल्ट पर शिक्षकों का जवाब-साहब...बच्चे नियमित स्कूल नहीं आए

उपनिदेशक मा. कार्यालय में मंगलवार को 2016-17 में 10वीं का न्यून परिणाम देने वाले झुंझुनूं-सीकर जिले के वरिष्ठ शिक्षकों की व्यक्तिगत सुनवाई हुई, जिसमें अधिकतर शिक्षकों ने छात्रों की स्कूल में अनियमितता उपस्थिति को इसका कारण बताया। व्यक्तिगत सुनवाई में 17 शिक्षक अनुपस्थित रहे।


सीकर के 34 व झुंझुनूं के 44 वरिष्ठ शिक्षकों का 10वीं का रिजल्ट खराब रहा। सीकर के 27 व झुंझुनूं के 34 शिक्षक व्यक्तिगत सुनवाई में उपनिदेशक मा. महेंद्र कुमार के सामने उपस्थित हुए। अधिकांश शिक्षकों का कहना था कि बच्चों की क्लास में अनियमितता व अभिभावकों में जागरूकता का अभाव ही खराब रिजल्ट का मुख्य कारण रहा। उपनिदेशक मा. ने उन्हें कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि उन्होंने कमजोर विद्यार्थियों की समस्या क्यों नहीं समझा। उनकी अनुपस्थिति पर वे अभिभावकों को बुलाकर चर्चा करते तो संभवतया समस्या का समाधान हो सकता था। उन्होंने कहा कि कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त क्लासें भी लगाई जा सकती थीं, मगर उन्होंने प्रयास नहीं किया। व्यक्तिगत सुनवाई में अनुपस्थित रहे शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि चूरू जिले के शिक्षकों की सुनवाई 27 अप्रैल को की जा चुकी है। इस मौके पर कार्यालय में सहायक निदेशक ओम फगेड़िया आदि मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts