शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में लेवल प्रथम के शिक्षक जो कक्षा 1
से 5वीं तक के बच्चों को पढ़ाने वाले है। अब उन्हें ही 21 मई से शुरू हो
रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रीष्मावकाश अावासीय शिक्षक प्रशिक्षण में
शामिल होना होगा। इससे पहले लेवल द्वितीय के शिक्षकों को भी इस प्रशिक्षण
शिविर में भाग लेना आवश्यक था।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में जिन स्कूलों में लेवल प्रथम
के शिक्षिकों के अभाव में लेवल द्वितीय के ऐसे शिक्षक जो कक्षा पहली से
पांचवीं को पढ़ा रहे थे, उन को भी शिविर में भाग लेकर प्रशिक्षण देना था।
लेकिन शिक्षकों के संघाें की ओर से लेवल द्वितीय के शिक्षकों पर दो
प्रशिक्षण शिविर के भार को कम करने को लेकर शिविर से लेवल दो शिक्षकों को
हटाने की मांग की थी। इसी मांग को देखते हुए विभाग ने लेवल प्रथम के ही
शिक्षकों की नई सूची जारी की है। जिससे कई शिक्षकों ने राहत की सांस ली है।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यालय ने नई सूची में आदर्श
विद्यालयों, उत्कृष्ट विद्यालय, 100 से अधिक नांमाकन वाले उच्च प्राथमिक व
60 से अधिक नांमाकन वाले स्कूलों में कार्यरत लेवल प्रथम के शिक्षकों का ही
चयन कर शिविर में भाग लेने के आदेश जारी किए है।
जवाजा ब्लॉक से दो सौ से अधिक शिक्षक हुए शिविर से बाहर, पहले 674 शिक्षकों को शिविर में लेना था भाग, 441 शिक्षक होंगे शामिल
ब्लॉक के 674 शिक्षक की जगह 441 होंगे प्रशिक्षित
21 मई से शुरू होने वाले ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के तहत
जवाजा ब्लॉक के कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों को पढ़ाने वाले लेवल प्रथम के
441 शिक्षक ही अब आवासीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। ब्लॉक संदर्भ
व्यक्ति सर्व शिक्षा अभियान के मदन सिंह ने बताया पूर्व में लेवल प्रथम व
द्वितीय के 674 शिक्षकों प्रशिक्षण दिया जाना था। लेकिन नए आदेश के बाद 233
शिक्षक इस शिविर से बाहर हो गए है। जहां शिविर का आयोजन शहर के गणेशपुरा
रोड पानी की टंकी के निकट महर्षि दयानंद माध्यमिक स्कूल में हिन्दी व
पर्यावरण तथा बिजयनगर रोड स्थित गुरूदीप एकेडमी उच्च माध्यमिक स्कूल में
गणित व अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। प्रथम चरण 26 मई को
समाप्त होगा। इसके बाद द्वितीय चरण 28 मई से 2 जून, तृतीय चरण 4 से 9 जून व
चाैथा चरण 11 से 16 जून तक आयोजित होगा। ज्ञात हो कि पूर्व में प्रथम चरण
का प्रशिक्षण शिविर 14 से 19 मई तक आयोजन होना था। जो 21 से 26 मई तक
आयोजित होगा। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तिथि में बदलाव होने के कारण
पांच चरणों में आयोजित होने वाले शिविर अब चार चरणों में आयोजित होंगे।
जहां कक्षा 1 से 5वीं तक के हिन्दी, पर्यावरण, गणित व अंग्रेजी विषय पढ़ाने
वाले शिक्षिकों को आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन शिक्षकों की उपस्थिति
बॉयोमेट्रिक मशीन होगी, जिससे शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।
विभाग का कदम सराहनीय
शिक्षा
विभाग की ओर आवासीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर से लेवल द्वितीय के
शिक्षकों को हटाया जाना सराहनीय कदम है। इससे लेवल द्वितीय के शिक्षकों को
दो शिविर के भार से मुक्ति मिलेगी। -विजय सोनी, प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान
शिक्षक संघ राधाकृष्णन
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा