Advertisement

एरियर और वेतन को लेकर शिक्षक परेशान

अजमेर |जिले में जिला परिषद द्वारा 2013 से 2015 के मध्य नियुक्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों के वेतन नियमितीकरण और स्थायीकरण कर दिए जाने के बाद जहां अनेक पंचायत समितियों में एरियर का भुगतान कर दिया गया, वही ब्लॉक पीसांगन में 2012 से 2015 तक नियुक्त पीडी मद के तृतीय श्रेणी शिक्षकों को आज तक एरियर का भुगतान नहीं किया गया है।
शिक्षक वेतन एरियर के लिए बीईईओ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ ने पीसांगन ब्लॉक के पीडी मद के लगभग 40 से 50 शिक्षकों के वेतन एरियर के भुगतान और पीडी मद के लगभग 70-80 शिक्षकों के मार्च माह के वेतन भुगतान शीघ्र नहीं किए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। डीईओ प्रारंभिक अजमेर द्वारा पीडी मद के इन शिक्षकों को एरियर भुगतान किए जाने के निर्देश देने के बाद भी एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। पीसांगन ब्लॉक के पीईईओ ने मार्च माह के वेतन बिल तैयार कर पीसांगन ब्लॉक को फॉरवर्ड कर दिए। लेकिन अभी तक वेतन भुगतान नहीं किए जाने से शिक्षकों में रोष व्याप्त है। राठौड़ ने बताया कि पीईईओ कार्यालयों ने आधी अधूरी अंकन से सेवा पुस्तिका भेजी है। जबकि उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजमेर ने प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों की सर्विस बुक भिजवाने से पूर्व संपूर्ण रिकॉर्ड संधारित कर भेजने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts