Advertisement

..शिक्षा विभाग के डेढ़ सौ शिक्षक लापता, तलाशी में जुटा विभाग

कोटा . शिक्षा विभाग के शिक्षक अपने ही विभाग से लापता हो गए है। विभाग इन शिक्षकों को एक माह से तलाश रहा है, लेकिन ये शिक्षक मिल नहीं रहे है। जबकि इन शिक्षकों को विभाग ने ही पदस्थापित किया है। बावजूद शिक्षक लापता हो गए है।
शिक्षा विभाग इन्हें तलाश भी रहा है, लेकिन ये कहीं दिखाई नहीं दे रहे है।
राज्य सरकार ने समस्त पंचायत प्रारंभिक पंचायत शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) के अधिनस्थ प्रारंभिक शिक्षा के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए ऑनलाइन कार्यग्रहण/कार्यमुक्ति मोड्यूएल शालादर्पण पोर्टल पर पीईईओ लॉगिंन पर शिफ्ट करना होता है, लेकिन सरकार ने पिछले दिनों मॉड्यूएल को हटा दिया। इस कारण पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी व 2016 के रीट के पदस्थापन में लगाए गए अधिशेष करीब 150 शिक्षक पोर्टल पर ऑनलाइन दिखाई नहीं दे रहे है।
एक माह से अधिक समय हो पदस्थापन दिए
शिक्षा विभाग ने पिछले 8 मार्च को अंग्रेजी के 82 व 3 अप्रेल को 2016 रीट के 65 पदस्थापित अधिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग कर पदस्थापित जगह दी गई। शिक्षकों ने पदस्थापन भी कर लिया, लेकिन वे ऑनलाइन पोर्टल पर नहीं आने के कारण विभाग को उनके बारे में कुछ भी पता नहीं है।
तबादलों में आएगी बाधा
शाला दर्पण मोड्यूएल पर यदि इन शिक्षकों की फिडिंग नहीं होने से शिक्षा विभाग को दिखाई नहीं दे रहे है। जबकि आगामी दिनों में शिक्षकों के तबादले होने वाले है। एेसे में विभागीय अधिकारी शाला दर्पण पोर्टल पर खाली पदों की संख्या के अनुसार ही शिक्षकों के तबादले करेंगे। एेसे में यदि इन शिक्षकों के दिखाई नहीं देने से तबादलों में दिक्कत आएगी। एक-एक पदों पर दो-दो शिक्षक हो जाएंगे।
शाला दर्पण पोर्टल से मोड्यूएल के हटाने से शिक्षक नहीं दिखाई दे हे है। उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

रामू मीणा, डीईओ, प्रारंभिक शिक्षा, कोटा

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts