Advertisement

वेतन नियमितीकरण के लिए शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

रामगंजमंडी| राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा से जुड़े शिक्षकों ने मंगलवार को वेतन नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम कृष्णगोपाल जोजन को सौंपा। उपशाखा अध्यक्ष सतीश गंगवाल के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि शिक्षक भर्ती 2013 के तहत नियुक्त 2015 के शेष रहे शिक्षकों का वेतन नियमितीकरण अभी तक नहीं हुआ है। उपशाखा मंत्री रामकुमार शर्मा ने बताया कि कोटा जिला परिषद द्वारा मार्च 2015 में शिक्षकों को नियुक्ति दी गई थी।


दो वर्ष का परिवीक्षा काल पूर्ण करने पर सभी शिक्षकों का वेतन नियमितीकरण कर दिया गया, लेकिन जिले के चार शिक्षकों को संशोधित परिणाम के बाद वरीयता सूची से बाहर होने के नाम पर वेतन नियमितीकरण रोक दिया गया, जोकि न्यायोचित नहीं है। ऐसी ही स्थिति में शिक्षक भर्ती 2012 में भी हुई थी परंतु उस समय सभी प्रभावित शिक्षकों का वेतन नियमितीकरण किया गया था। ज्ञापन में नियमितिकरण करवाने के लिए राज्य सरकार से शीघ्र आदेश निकलवाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में पूर्व अध्यक्ष मोहन चौधरी, बनवारी यादव, प्रदीप शर्मा, विकास गौत्तम, ओमप्रकाश गुर्जर, शिवराज अहीर, नरेन्द्र अहीर, राजेश यादव, वीरेंद्र शर्मा, द्वारकी लाल गुर्जर आदि शामिल थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts