राजस्थान में यह साल चुनावी वर्ष है। इसे देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश
पर राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भी नई भर्तियों की प्रक्रिया अप्रैल
महीने से शुरू की जा रही हैं। आयोग द्वारा कॉलेज शिक्षा, महिला एवं
अधिकारिता विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, आयोजना विभाग, संस्कृत शिक्षा
विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 2042 पदों के लिए विज्ञापन जारी
किए जा चुके हैं।
आयोग द्वारा अप्रैल में ही अलग-अलग विभागों के लिए आवेदन की प्रक्रिया
शुरू की जा रही है। सबसे पहले कॉलेज शिक्षा विभाग और महिला अधिकारिता विभाग
में नए पदों पर भर्ती के लिए क्रमश: 2 व 5 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन
प्रक्रिया शुरू हो रही है। आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार
कॉलेज लेक्चरर सारंगी वाद्य एक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 अप्रैल से शुरू
होंगे। 16 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे। इस एक पद के लिए न्यूनतम 21 वर्ष
और अधिकतम 40 वर्ष से कम आयु तय की गई है। इसके बाद महिला एवं अधिकारिता
विभाग में प्रोटेक्शन ऑफिसर के 20 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। इन
पदों के लिए 19 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे।
कॉलेज शिक्षा, महिला एवं अधिकारिता विभाग और स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर भर्तियां निकाली
प्रधानाध्यापकों के 1200 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 से
माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापकों के 1200 पदों के लिए
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू होगी। 8 मई तक आवेदन किए जा
सकेंगे। इधर आयोजना विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 225 पदों के लिए
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 17 अप्रैल से शुरू होगी। आयोग सूत्रों के अनुसार इन
225 पदों में 201 पद नॉन टीएसपी एरिया अभ्यर्थियों के लिए हैं और 24 पद
टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए हैं।
संस्कृत शिक्षा विभाग
संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापकों के 774 पदों के लिए
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू होगी। आयोग की रिपोर्ट के
अनुसार संस्कृत में 183 पद, हिंदी में 61, अंग्रेजी में 93, गणित में 130,
विज्ञान में 62 और सामाजिक ज्ञान में 81 पदों पर भर्ती होगी। संस्कृत
शिक्षा विभाग में ही प्रधानाध्यापकों के 134 पदों की 6 विषयों में भर्ती की
जाएगी। इनमें हिंदी अंग्रेजी में प्रत्येक में 35 व्याकरण, सामान्य
व्याकरण, और साहित्य में प्रत्येक में 20 और इतिहास में 4 पदों पर भर्ती
होगी। इसके साथ ही टीएसपी क्षेत्र के लिए शिक्षकों के 50 पदों पर भर्ती
होगी। यह भी छह विषयों में होगी। संस्कृत में 17, हिंदी में 4, अंग्रेजी
में 9, गणित में 10, विज्ञान में 8 और सामाजिक विज्ञान में 4 पदों के लिए
आवेदन मांगे जाएंगे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 30 पद
आरपीएससी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में फिजियोथेरेपिस्ट के
30 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू करने का
निर्णय किया है। इन 30 पदों में 28 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र के हैं और दो पद
टीएसपी क्षेत्र के हैं।
रीट की आपत्तियों का विशेषज्ञ करेंगे निराकरण
रीट प्रथम व द्वितीय लेवल की आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज हो चुकी हैं,
अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा गठित आपत्तियां निवारण समितियों की बैठकें
आयोजित कर विषयवार विशेषज्ञों आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। रीट की
आंसर-की जारी करने के बाद अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गई थीं।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा