Advertisement

तृतीय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2012 के प्रथम व द्वितीय स्तर की कटऑफ जारी

तृतीय अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2012 के प्रथम व द्वितीय स्तर की कटऑफ हाईकोर्ट के आदेश के बाद जारी की गई है। जिसमें विज्ञापित पदों की संख्या तक के विषय एवं श्रेणीवार उपलब्ध रिक्त रहे पदों पर
अभ्यर्थियों की दुगने संख्या तक के दस्तावेजों सत्यापन के लिए पंचायतराज की विभागीय वेबसाइट पर कटऑफ अपलोड की गई है। जिला परिषद में 9 मार्च को दस्तावेजों का सत्यापन का कार्य किया जाएगा।

सीईओ के अनुसार दस्तावेज सत्यापन के योग्य सभी अभ्यर्थियों को बेवसाइट पर उपलब्ध विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर, उसे भरकर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्णता, शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता एवं अन्य वांछित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ व्यक्तिशः: 9 मार्च को जिला परिषद में उपस्थित होना होगा। कटऑफ मार्क्स प्रथम स्तर कक्षा एक से 5 तक सामान्य शिक्षक की अनारक्षित सामान्य 142.73, अन्य पिछड़ा वर्ग सामान्य 131.87, अनु.जाति नॉन टीएसपी सामान्य की 119.40 है। द्वितीय स्तर कक्षा 6 से 8 सामान्य शिक्षक की विज्ञान गणित विषय की अन्य पिछड़ा वर्ग सामान्य 142.43, फीमेल सामान्य 126.54, अनु. जाति नॉन टीएसपी सामान्य 127.36, सामाजिक अध्ययन विषय की अनारक्षित सामान्य में 145.15, फीमेल सामान्य 137.61, अन्य पिछड़ा वर्ग सामान्य 143.02, अनु. जाति नॉन टीएसपी सामान्य 135.28, अनु.जन.जाति नॉन टीएसपी सामान्य 134.04, फीमेल सामान्य 118.70, हिन्दी भाषा अन्य पिछड़ा वर्ग सामान्य 164.58, संस्कृत की 180.42 कटऑफ जारी की है। इधर, जिला परिषद की ओर से काउंसलिंग को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी तर ली गई हैं। साथ ही इस संबंध में उच्चाधकारियों के साथ ही जिला कलेक्टर को सूचना दे दी गई है। काउंसलिंग पूरी होने के बाद इसकी सूची सरकार को भेज दी जाएगी।

तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती लेवल द्वितीय की आज जारी होगी वरीयता सूची

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने चयनित तृतीय श्रेणी अध्यापकों की 15 मार्च तक नियुक्ति व पदस्थापन आदेश जारी होंगे। इसके लिए 5 मार्च को रिक्त पदों व अभ्यर्थियों की वरीयता सूची जारी की जाएगी तथा 7 व 8 मार्च को काउंसलिंग होगी। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अति. जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि तृतीय श्रेणी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2016 के माध्यम से चयनित शिक्षक लेवल द्वितीय के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 7 व 8 मार्च को होगी। इससे पूर्व 5 मार्च को काउंसलिंग के लिए रिक्त पदों व अभ्यर्थियों की वरीयता सूची का प्रकाशन होगा।

7 व 8 मार्च को होगी काउंसलिंग 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts