खमनोर/सेमा. पंचायत समिति खमनोर क्षेत्र के पंचायत सहायकों की शुक्रवार को रक्ततलाई परिसर में ब्लॉक स्तरीय बैठक संघ के अध्यक्ष पारस माली की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से अपनी मांगों को लेकर सामूहिक रूप से चर्चा करते हुए राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद नारे लगाते हुए रैली निकालकर खमनोर तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां तहसीलदार शंकरलाल गुर्जर को राज्य सरकार के नाम मांगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा गया। प्रवक्ता संजय सनाढ्य ने बताया कि मांग पत्र में पंचायत सहायकों को स्थायी नियुक्ति देने, वेतनमान बढ़ाने, वंचित विद्यार्थी मित्रों को भी पंचायत सहायक पद पर नियुक्त करने के साथ विभिन्न राजकीय सेवाओं के लाभ दिलाने की मांग की गई है। इस दौरान निर्मल बडारिया, देवेन्द्र श्रीमाली, पुष्पदत्त माली, बहादुरसिंह, महेश पालीवाल, वीरेन्द्रप्रतापसिंह, रीना माली, किरण जुनीवाल, जसवंत कुंवर, सोनु नागदा मौजूद थे।

रेलमगरा. वेतन विसंगतियों के निवारण की मांग को लेकर शुक्रवार को वर्ष 2007-08 में नियुक्त शिक्षकों एवं प्रबोधकों ने राज्य सरकार के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि सरकार के राज्यादेश की समान क्रियान्विति नहीं होने से अल्प वेतन भोगी तृतीय श्रेणी शिक्षकों एवं प्रबोधकों की बड़ी संख्या प्रभावित हो रही है।
राज्य सरकार के वित्त विभाग के नोटिफिकेशन में तृतीय श्रेणी शिक्षकों व प्रबोधकों का मूल वेतन 12 हजार नौ सौ रुपए किया गया था। इस वेतन संरचना का लाभ वर्ष 2012 में नियुक्तशिक्षकों एवं प्रबोधकों को तो दे दिया, लेकिन वर्ष 2007-08 में नियुक्त हुए कर्मचारियों को इसका लाभ अभी तक नहीं दिया गया है। इसको लेकर ज्ञापन में कार्रवाई कर राहत दिलाने की मांग की गई है। इस दौरान धनराज गोस्वामी, प्रेमलाल जाट, शंभुलाल कुमावत थे।