Advertisement

रीट परीक्षा आज, सीसीटीवी कैमरों से रहेगी केंद्रों पर नजर

रविवार को होने वाली रीट परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक महेंद्र यादव ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के तहत प्रथम पारी में सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक सेकंड लेवल की परीक्षा होगी।
इसमें 12 हजार 123 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इनमें धौलपुर में बनाए गए 29 केंद्रों पर 9 हजार 411 तथा बाड़ी में 8 केंद्रों पर 9 हजार 411 तथा बाड़ी में 8 केंद्रों पर 2 हजार 712 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं द्वितीय पारी में दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक होने वाली प्रथम लेवल की परीक्षा में धौलपुर में 20 केंद्रों पर 7 हजार 35 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं गए हैं। इसके अलावा यदि इन परीक्षा केंद्रों के लिए उड़नदस्ते भी गठित किए गए हैं, जो परीक्षा केंद्रों पर अचानक पहुंचेंगे। परीक्षा में नकल करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts