अजमेर.
राजस्थान के टीएसपी क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में माइनस 23.64 और माइनस
9.79 अंक प्राप्त करने वाले शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। यह शिक्षक
किसी और सब्जेक्ट के नहीं बल्कि गणित के होंगे। यह खुलासा राजस्थान लोक
सेवा आयोग की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सैकंड 2016 गणित विषय के
परिणाम के साथ जारी कट ऑफ मार्क्स से हुआ है।
एस टी टी एसपी जनरल का कट ऑफ मार्क्स माइनस 9.79 गया है। इस अंक तक नंबर लाने वाले अभ्यर्थी इस विषय में इस केटेगरी में सफल घोषित रहे हैं।
इसी वर्ग में महिला अभ्यर्थियों का कट ऑफ 01.79 रहा है। इधर, नॉन टीएसपी क्षेत्र में एक्स सर्विसमैन का कटऑफ माइनस 23. 64 रहा है जबकि टीएसपी क्षेत्र में कोई अभ्यर्थी नहीं मिल सका है। जनरल कैंडिडेट की कट ऑफ सबसे ऊपर रही आरपीएससी द्वारा जारी कटऑफ के अनुसार जनरल जनरल कैंडिडेट की कट ऑफ 215.82 रहा जबकि महिला वर्ग का भी इतना ही रहा जनरल केटेगरी में विधवाओं का कट ऑफ 69.36 रहा। इसके मुकाबले डिवोर्स कैंडिडेट का कटऑफ 135.17 रहा दूसरी ओर एस सी जनरल का कटऑफ 163.47 रहा इस वर्ग में महिलाओं का कट ऑफ 154.48 रहा और विधवा वर्ग में कोई अभ्यर्थी नहीं है।
661 अभ्यर्थी सफल हुए हैं
गणित में कुल 661 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। इनके रोल नंबर मय मेरिट क्रमांक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं आयोग उप सचिव का कहना है कि यह सभी अभ्यर्थी अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए इन सब की पात्रता की जांच बाकी है सफल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर 26 फरवरी तक शैक्षिक दस्तावेज आयोग में जमा कराने हैं।
यह हैै बड़ा सवाल
ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती में जिस अभ्यर्थी ने गणित की परीक्षा दी थी। उसकी न्यूनतम योग्यता बीएससी के साथ बीएड डिग्री थी। यह योग्यता टीएसपी-नॉन टीएसपी दोनों में समान थी। बड़ा सवाल ये है कि नॉन टीएसपी का जो अभ्यर्थी बीएससी करने के बाद इस परीक्षा में शामिल हुआ, वह एक भी सवाल सही हल क्यों नहीं कर सका।
आरपीएससी से जारी कटऑफ
- सामान्य पुरुष/महिला: 215.82, विधवा: 69.36, दिव्यांग: 135.17
- टीएसपी सामान्य: सामान्य: 131.44, महिला: 120.58, दिव्यांग: 22.47
- नॉन टीएसपी एससी: सामान्य: 163.47, महिला: 154.48
- टीएसपी एससी: सामान्य: 94.72, महिला: 88.69
- नॉन टीएसपी एसटी: सामान्य पुरुष/महिला: 152.49
- टीएसपी एसटी: सामान्य: -09.79, महिला 01.79,
- नॉन टीएसपी ओबीसी: सामान्य पुरुष/ महिला 206.82, विधवा: 58.70, दिव्यांग: 79.15
इस परिणाम से खासी नाराजगी नजर आ रही है। आयोग को इस परिणाम की फिर से समीक्षा करनी चाहिए।
-उपेन यादव, अध्यक्ष, राजस्थान एकीकृत बेरोजगार महासंघ
एस टी टी एसपी जनरल का कट ऑफ मार्क्स माइनस 9.79 गया है। इस अंक तक नंबर लाने वाले अभ्यर्थी इस विषय में इस केटेगरी में सफल घोषित रहे हैं।
इसी वर्ग में महिला अभ्यर्थियों का कट ऑफ 01.79 रहा है। इधर, नॉन टीएसपी क्षेत्र में एक्स सर्विसमैन का कटऑफ माइनस 23. 64 रहा है जबकि टीएसपी क्षेत्र में कोई अभ्यर्थी नहीं मिल सका है। जनरल कैंडिडेट की कट ऑफ सबसे ऊपर रही आरपीएससी द्वारा जारी कटऑफ के अनुसार जनरल जनरल कैंडिडेट की कट ऑफ 215.82 रहा जबकि महिला वर्ग का भी इतना ही रहा जनरल केटेगरी में विधवाओं का कट ऑफ 69.36 रहा। इसके मुकाबले डिवोर्स कैंडिडेट का कटऑफ 135.17 रहा दूसरी ओर एस सी जनरल का कटऑफ 163.47 रहा इस वर्ग में महिलाओं का कट ऑफ 154.48 रहा और विधवा वर्ग में कोई अभ्यर्थी नहीं है।
661 अभ्यर्थी सफल हुए हैं
गणित में कुल 661 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। इनके रोल नंबर मय मेरिट क्रमांक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं आयोग उप सचिव का कहना है कि यह सभी अभ्यर्थी अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए इन सब की पात्रता की जांच बाकी है सफल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर 26 फरवरी तक शैक्षिक दस्तावेज आयोग में जमा कराने हैं।
यह हैै बड़ा सवाल
ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती में जिस अभ्यर्थी ने गणित की परीक्षा दी थी। उसकी न्यूनतम योग्यता बीएससी के साथ बीएड डिग्री थी। यह योग्यता टीएसपी-नॉन टीएसपी दोनों में समान थी। बड़ा सवाल ये है कि नॉन टीएसपी का जो अभ्यर्थी बीएससी करने के बाद इस परीक्षा में शामिल हुआ, वह एक भी सवाल सही हल क्यों नहीं कर सका।
आरपीएससी से जारी कटऑफ
- सामान्य पुरुष/महिला: 215.82, विधवा: 69.36, दिव्यांग: 135.17
- टीएसपी सामान्य: सामान्य: 131.44, महिला: 120.58, दिव्यांग: 22.47
- नॉन टीएसपी एससी: सामान्य: 163.47, महिला: 154.48
- टीएसपी एससी: सामान्य: 94.72, महिला: 88.69
- नॉन टीएसपी एसटी: सामान्य पुरुष/महिला: 152.49
- टीएसपी एसटी: सामान्य: -09.79, महिला 01.79,
- नॉन टीएसपी ओबीसी: सामान्य पुरुष/ महिला 206.82, विधवा: 58.70, दिव्यांग: 79.15
इस परिणाम से खासी नाराजगी नजर आ रही है। आयोग को इस परिणाम की फिर से समीक्षा करनी चाहिए।
-उपेन यादव, अध्यक्ष, राजस्थान एकीकृत बेरोजगार महासंघ