शेरगढ़|राजस्थान पंचायतीराज शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री
शंभूसिंह मेड़तिया ने कहा कि पंचायत सहायक भर्ती से जो विद्यार्थी मित्र
वंचित रह गए हैं सरकार को चाहिए कि नए पद स्वीकृत कर के वंचित विद्यार्थी
मित्रों को भी नियमित करें अन्यथा विधानसभा पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
मेड़तिया शेरगढ़ में शिक्षक संघ के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मेड़तिया ने स्कूलों को पीपीपी मोड़ पर देने का विरोध किया है, साथ ही कहा
कि ठेका प्रथा बंद हो। सरकारी विद्यालयों के निजीकरण का विधानसभा में फैसले
को वापस लेने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की स्कूलों में
अधिकांश शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं।
थार स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का समापन आज
ओसियां|थार स्कूल में चल रहे आठवें एनुअल स्पोर्ट्स मीट के दूसरे
दिन कई खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन शनिवार को होगा।
समापन समारोह में मेजर मदनसिंह मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता डीओ माध्यमिक
द्वितीय हनुमान सहाय गुर्जर करेंगे। समारोह में नेशनल जूडो चैंपियन
रेखाराम, प्रो कबड्डी खिलाड़ी अमित चिल्लर, एक्स इंस्पेक्टर रामजीवन चौधरी
विशिष्ट अतिथि रहेंगे। शुक्रवार को कबड्डी, खो खो, टेबल टेनिस, बैडमिंटन,
वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कैरम, डिस्कस थ्रो सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया
गया। फाइनल मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे। इस दौरान मोहनसिंह उदावत, राजीव
जाखड़, अर्जुन जाखड़, मोहन राम बुडिया, प्रधानाचार्या इंदुबाला, शारीरिक
शिक्षक गेनसिंह, गजेंद्र परिहार आदि मौजूद रहे।
किसानों को दी कृषि विभाग के योजनाओं की जानकारी
बाप|महिला सेवा फाउंडेशन के रिवाइव परियोजना द्वारा शुक्रवार को
सोढ़ादड़ा में किसान क्लब की बैठक आयोजित की। फील्ड सुपरवाइजर याकूब अली ने
योजनाओं से अवगत कराया। गांवों में किसान क्लब बनाने का आह्वान किया।
भोमराज सुथार ने बताया कि किसान क्लब को नाबार्ड और कृषि विभाग से जोड़ना,
आत्मनिर्भर और सक्रिय बनाने के लिए समय समय पर विभिन्न विभागों के साथ
कार्यशालाएं व भ्रमण भी करवाया जाएगा। बैठक में बाप कृषि अधिकारी रामदेव ने
किसानों को असिंचित भूमि की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में
किसान क्लब सोढ़ादड़ा मलुराम, पांचाराम, मंगली देवी, सीमा देवी, सिणगारी
देवी, रोशनी देवी, शांति देवी, चावली देवी, अणची देवी, ओमप्रकाश विश्नोई ने
भाग लिया।
स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा
बिलाड़ा|जिले में स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप के चलते बचाव के लिए
आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा रहा है। ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी डॉ गोपाल नारायण
शर्मा ने बताया कि ब्लॉक के बिलाड़ा, हरियाड़ा, भावी, कलाऊना, रावर,
रणसीगांव, हरियाढाणा, घाणामगरा, जैतीवास में काढा पिलाना प्रारंभ किया गया।
भावी में डॉ रामनिवास, डॉ जोगेंद्र, बिलाड़ा में वरिष्ठ कंपाउडर नेमीचंद
वागोरिया, हरियाड़ा में डॉ कैलाशचंद्र माली के निर्देशन में काढा पिलाया जा
रहा है। डॉ शर्मा ने बताया कि आयुर्वेदिक जडी बूटियों से निर्मित काढे से
स्वाइन फ्लू के साथ साथ सर्दी जुकाम, बुखार, खांसी आदि से बचा जा सकता है।
सुबह 9 से 11 बजे तक काढा पिलाया जाएगा। वरिष्ठ कंपाउडर नेमीचंद वागोरिया
ने बताया कि बिलाड़ा आयुर्वेदिक चिकित्सालय में काढा पिलाया जा रहा है।
1900 लोगों को स्वाइन फ्लू से बचाव का काढ़ा पिलाया
पीपाड़ शहर|आयुर्वेद विभाग की ओर से शुक्रवार को पीपाड़ शहर व
खांगटा में स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए निशुल्क काढ़ा पिलाया गया। ब्लॉक
आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर रमेश चंद्र माली ने बताया कि पीपाड़ शहर में महेश
सेवा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को 1200 लोगों को व खांगटा ग्राम
औषधालय में 700 लोगों को निशुल्क काढ़ा पिलाया गया । इस दौरान आयुर्वेद
विभाग के राम सिंह सारण, संपतलाल कच्छवाहा, भीकाराम सैनी, महेश सेवा समिति
के मंत्री मनमोहन राठी, गोपाल बाबू, गोविंद धुत,सत्यनारायण मालाणी,
श्रीकांत साहू आदि ने सहयोग किया।
कलाऊ फांटा से दासाणियां जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त
कलाऊ|दासानियां से कलाऊ फांटा जाने वाला सड़क मार्ग पूरी तरह से
टूटा हुआ है। कई जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिससे आवागमन में आमजन को
परेशानियां उठानी पड़ रही है। 7 किमी की दूरी में डेढ़ घंटा लग रहा है। 10
मिनट का सफर होना चाहिए लेकिन टूटी हुई सड़क के कारण ज्यादा समय लग रहा है।
कलाऊ कृषि क्षेत्र होने कारण यहां लोगों का दिनभर आना-जाना लगा रहता है।
सड़क मार्ग से सांकडा, भणियाणा, रातड़िया, कलाऊ, सोमेसर, सेतरावा रूट की
जोधपुर आने जाने वाली बसें भी इसी मार्ग से गुजरती है। यातायात दबाव के
कारण टूटी सड़क होने से दिनभर वाहनों की कतार लगी रहती है। दूरदराज के
यात्री परेशानी झेलने को मजबूर है। इस मार्ग पर देवीकोट, फतेहगढ़ से जोधपुर
जाने वाली बसों के यात्रियों को टूटे मार्ग के कारण मजबूरन समय गंवाने के
साथ ही परेशानी उठानी पड़ रही है। कारण कि इस रूट में यात्रा के लिहाज से
सिर्फ प्राइवेट बसें ही चलती है।
बालिका के कटे हुए तालू का निशुल्क हुआ ऑपरेशन
बालेसर|राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बावरली के बासनी
मनणा की 9 साल की बच्ची के कटे हुए तालू का निशुल्क उपचार किया गया। डॉ
धीरज गोयल ने जांच की तो देखा कि छात्रा के जन्मजात तालू कटा हुआ है।
परिजनों के घर जाकर इलाज के लिए प्रोत्साहित किया। उन्हें समझाया तब वे
माने। 6 फरवरी को मेडिप्लस में निःशुल्क ऑपरेशन हुआ। दूसरे दिन अस्पताल से
छुट्टी दे दी गई। इलाज के बाद बच्ची को खाने-पीने व बोलने में दिक्कत नहीं
होगी। ऑपरेशन को सफल बनाने में बालेसर खण्ड मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य
अधिकारी डॉ प्रीतम सिंह सांखला, डॉ दुर्गेश सिंह भाटी, फार्मासिस्ट
हुकमाराम ने सहयोग दिया।
शिविर में 480 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच
बावड़ी|डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण विवि करवड़ की मोबाइल यूनिट द्वारा
शुक्रवार को आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। ग्रामीण श्यामलाल
विश्नोई ने बताया कि शिविर में 480 मरीजों की जांच कर दवाइयां वितरित की
गई। वहीं 629 विद्यार्थियों को स्वाइन फ्लू रोधी काढ़ा पिलाया गया। इस
दौरान डॉ. नीलिमा रेड्डी, डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. हरीश सिंघल, विकास
अधिकारी खम्मूराम सिहाग, सरपंच जसवंतसिंह, हेमलता, लीला आदि मौजूद थे।
लवारन में नौ गैस चूल्हे वितरित किए
ठाडिया|लवारन में एसपी गैस एजेन्सी की बैठक हुई। एजेन्सी संचालक
कुलदीपसिंह, लवारन सरपंच मोमताराम मेघवाल ने नौ महिलाओं को गैस चूल्हे सहित
किट वितरित किए। इस दौरान किशनाराम मेघवाल,देवाराम भाटिया, गणपतसिंह,
नकतसिंह, वार्डपंच हरिसिंह, रविन्द्रसिंह मौजूद थे।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा