Advertisement

अब आ चुकी है परीक्षा की घड़ी, रीट परीक्षा 11 फरवरी को, प्रशासन जुटा तैयारी में

झालावाड़.लंबे समय से तैयारी कर रहे बीएसटीएसी व बीएड डिग्री धारियों के लिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा(रीट) 2017 का आयोजन ११ फरवरी को होगा। जिले में करीब 18 हजार से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए है।
वहीं जिला प्रशासन ने भी सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। यह परीक्षा दो पारियों में होगी।

प्रवेश पत्र हो चुके है जारी-
रीट परीक्षा के लिए बोर्ड ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए है। जिसमें अधिकांश महिला अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र गृह जिले में ही आंवटित किए है। जबकि पुरूष अभ्यर्थियों को अन्य जिलो में परीक्षा केन्द्र दिया गया है।

यह रहेगा परीक्षा का टाइम-टेबल-
रीट प्रथम लेवल की परीक्षा 11 फरवरी को दोपहर 2.30 से 5 बजे तक होगी। वहीं द्वितीय लेवल की परीक्षा प्रथम पारी में सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक होगी।

लंबी तैयारी के बाद अब इम्तिहान-
रीट परीक्षा को लेकर युवा लंबे समय से तैयारी कर रहे थे। कई युवक-युवतियों ने घर छोड़कर कोटा , जयपुर में रीट की तैयारी की है, तो कईयों ने कोचिंग क्लासेज में जाकर तैयारी की है। वहीं झालावाड़ मुख्यालय पर भी कई कोचिंग सेंटर है, जहां कोचिंग की तैयारी करवाई जा रही है।

इसलिए अहम है यह परीक्षा-
राज्य में हो रही रीट परीक्षा के बाद शिक्षा विभाग की ओर से ३५ हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती निकाली जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने पूर्व में ही घोषणा कर रखी है। जिसमें रीट के प्राप्तांक को आधार मानते हुए वरीयता सूची तैयार की जाएगी। ऐसे में बंपर भर्ती से चयन की उम्मीद में कई अभ्यर्थी दिन-रात एककर शिक्षक बनने की तैयारी में जुटे हुए है।
इनके लाने पर होगी मना-
परीक्षार्थियों को अपने साथ परीक्षा के दिन केवल प्रवेश पत्र, अपने फोटो पहचान पत्र की प्रति एवं बॉलपेन लाने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा केन्द्र पर घड़ी, मोबाइल, गहने, ब्लूटुथ,पेजर, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, इत्यादि के साथ परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश निषेध होगा।वहीं परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की नकल सामग्री अपने साथ नहीं ला सकेंगे।
बोर्ड ने किया सर्तकता दल का गठन-
परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विशेष प्रबन्ध किए है। बोर्ड द्वारा सर्तकता दलों का भी गठन किया गया है। इसमें चार केन्द्रों पर एक फ्लाइंग स्कवॉड का गठन किया गया है। जिले में ११ फ्लाइंग बनाई गई है। इसमेें एक आरएएस व एक आरपीएस व एक शिक्षा विभाग का जिलास्तरीय अधिकारी होगा। हर कमरों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।
यहां बनाए परीक्षा केन्द्र-
झालावाड़ में २२,झालरापाटन में ६, भवानीमंडी में ५, खानपुर में ४,अकलेरा में ७ स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाए है। जानकारों का कहना है कि परीक्षक घर से एक घंटा पहले ही निकले, ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार की हड़बड़ाहट नहीं हो। जिनके परीक्षा केन्द्र जिले से बाहर है वह शाम को ही परीक्षा केन्द्र के लिए निकल जाएं।
फैैैैक्ट फाइल-
प्रथम लेवल में - 5 हजार676अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
द्वितीय लेवल में -13 हजार 24 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
प्रथम पारी में परीक्षा केन्द्र- 44 बनाए गए
द्वितीय पारी में परीक्षा केन्द्र- 15 बनाए गए

-प्रथम पारी में आब्र्जवर-44
-द्वितीय पारी में आब्र्जवर-15
- राजकीय विद्यालय में केन्द्राधीक्षक-२१
- निजी विद्यालय में सहायक केन्द्राधीक्षक-२३
पांच सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी-
परीक्षा के दौरान हर सेंटर पर छह गार्ड तैनता रहेंगे। पांच सेंटर की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। इसमें लोटी स्कूल,लक्ष्य पब्लिक स्कूल,एमजे चिल्ड्रन स्कूल, आदर्श बाल मंदिर अकलेरा, प्रियदर्शिनी विद्या पीठ अकलेरा में व संग्रहण केन्द्र मिनी सचिवालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।




अधिकारी बोले तैयारियां पूरी-
रीट परीक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। इस संबंध में ९ फरवरी को बैठक है। सभी अधिकारियों व सुपरवाईजर को प्रशिक्षण दिया जाएंगा। परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से हो, इसके लिए हर कक्षा की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का उपकरण व प्रवेश पत्र के अलावा कोई भी सामग्री लाना वर्जित होगा।
सुरेन्द्रसिंह गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, झालावाड़।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts