Advertisement

अध्यापक भर्ती परीक्षा 2013: अध्यापक बनने से पूर्व घोषित हुए अयोग्य, अब ऐसे किया जाएगा चयन

जयपुर। पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2013 के परीक्षा परिणाम के बाद चयनित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच सूची जारी की गई। इसमें 21 अभ्यर्थियों का नाम निरस्त कर दिया गया। इसकी वजह इनके द्वारा दी गई गलत जानकारी और इनकी अनुपस्थिति बताई गई है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के समेकित बाल विकास सेवा की ओर से इस संबंध में विभागीय आदेश जारी कर इन्हें निरस्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार 20 सितंबर को पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा का संशोधित परिणाम घोषित किया गया था। इसके बाद नॉन टीएसपी क्षेत्र के चयनित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच की गई। इस दौरान 16 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे व 5 अयोग्य पाए गए। अब नए सिरे से नवचयनित अभ्यर्थियों की पात्रता सूची की जांच होगी। इसके बाद ही चयन किया जाएगा।

अब गुरुजी होंगे प्रशिक्षित, स्किल डवलवमेंट का दिया जाएगा प्रशिक्षण
वहीं दूसरी ओर प्रदेश के 1500 स्कूलों को दिया जाएगा प्रशिक्षण- प्रदेशभर के आदर्श विद्यालयों और मॉडल स्कूल के शिक्षकों को स्किल डवलवमेंट के गुर सिखाएं जाएंगे। इसमें प्रथम चरण में 1500 स्कूलों का चयन किया गया है। इस संबंध में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की राज्य परियोजना निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षकों को दो दिन का व प्रधानाचार्यों को एक दिन का दक्ष प्रशिक्षक लेने के लिए तैयार करें। प्रशिक्षण 12 व 13 दिसंबर को बोध शिक्षा समिति, कूकस आमेर में होगा। इसमें शिक्षकों को स्किल डवलपमेंट और लाइफ लोंग लीडरशिप के गुर सिखाए जाएंगे। इसमें बताया जाएगा कि शिक्षक अपनी स्किल को कैसे सुधारे जिससे पढ़ाई का स्कूलों में स्तर सुधर सकें। साथ ही लीडरशिप के भी नए-नए तरीके बताए जाएंगे।


आईआईएस का दीक्षांत समारोह कल
आईआईएस डीम्ड विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह कल आयोजित होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सेनाध्यक्ष व विदेश राज्य मंत्री डॉ.वीके सिंह होंगे। कार्यक्रम सुबह विश्वविद्यालय कैंपस में सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। समारोह में टॉपर्स को गोल्ड मेडल और डिग्री वितरित की जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts