Advertisement

2011 में हुआ था चयन, अभी तक नहीं मिली नियुक्ति

भरतपुर। ओबीसी कोटे के तहत भर्ती किए गए अभ्यर्थियों ने नौकरी देने की मांग को लेकर भरतपुर स्थित मिनी सचिवालय का घेराव किया, इस दौरान प्रदर्शनकारी अर्ध नग्न होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
चयनित अभ्यर्थियों ने सीएम के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी जैन को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द नियुक्त देने की मांग की है।

विरोध प्रदर्शन कर रहे चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि आरपीएससी द्वारा वर्ष 2011-12 और 13 में शिक्षक और शारीरिक शिक्षकों की भर्ती निकाली थी। उस समय हम ओबीसी कोटे में सम्मलित थे, लेकिन परिणाम जारी होने के बाद हाई कोर्ट ने प्रदेश सरकार की तरफ से जाटों को दिए गए आरक्षण पर राक लगा दी थी, फिलहाल प्रदेश सरकार ने इस मामले का समाधान निकालने हुए जाटों को आरक्षण दे दिया है, लेकिन उस दौरान चयनित युवाओं को आज तक नौकरी नहीं मिली। नियुक्ति न मिलने ये युवाओं में असंतोष का महौल है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने अन्य जिलों में तो रुकी हुई नियुक्तियों को हरी झंडी दे दी लेकिन भरतपुर के युवाओं के साथ कुठाराघात किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि अगर वक्त रहते प्रदेश सरकार उनकी मांगों कों नहीं मानती तो सभी चयनित अभ्यर्थी मिनी सचिवालय पर अनशन शुरू करेंगे। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts