Advertisement

सरकारी स्कूल में पिस्टल लेकर आया शिक्षक, फिर बच्चों के साथ जो किया उससे खौल उठा परिजनों का खून

पलसाना (सीकर).
राजस्थान के डूंगरपुर जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महारावल में पिता और बेटे द्वारा टोपीदार बंदूक से फायरिंग करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि सीकर जिले के सरकारी स्कूल के एक शिक्षक पर स्कूल में पिस्टल लेकर आने और शराब के नशे में होने के आरोप लगे हैं।


यह है पूरा मामला
-पलसाना इलाके के टीबा कंवर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की घटना है।
-स्कूली बच्चों व ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक नंदकिशोर स्कूल में पिस्टल लेकर आता है।
-शिक्षक नंद किशोर पर शराब पीकर स्कूल आने का भी आरोप है।
-शिक्षक पर ये आरोप पिछले कई दिन से लग रहे थे।
-इस पर ग्रामीण शनिवार को बड़ी संख्या में एकत्रित होकर स्कूल पहुंचे।
-ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि उन्होंने शिक्षक की गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें शराब व नमकीन मिली।
-ग्रामीणों पूरे घटनाक्रम की शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।
-सूचना मिलने पर बीईईओ ने बतौर प्रतिनिधि आरपीएसएसए हमीरसिंह को स्कूल भेजा।
-हमीरसिंह ने स्कूल पहुंचकर आरोपित शिक्षक को बीईईओ कार्यालय के लिए एपीओ कर दिया।

बच्चों को बेवजह बनाया मूर्गा कारण मूर्गा भी बनाया

स्कूली बच्चों का कहना है कि शिक्षक नंदकिशोर गुरुवार को पिस्टल लेकर आया था। बच्चों को पिस्टल दिखाकर शिक्षक ने कहा कि वे अगर एक गोली मारे तो 12 जने एक साथ मर सकते हैं। यह बात बच्चों ने घर जाकर अपने परिजनों को बताई तो वे सक्रिय हुए और शनिवार को एकत्रित होकर स्कूल आ गए।
sikar pistol newsschool pistol news

कहां से आई पिस्टल?
शिक्षक के पास से पिस्टल अभी बरामद नहीं हुई है। अगर बच्चों के आरोप सही हैं तो ये बेहद गंभीर विषय है। हालांकि शनिवार के घटनाक्रम से पुलिस को सूचित नहीं किया गया है।

-जैसे ही घटना को लेकर सूचना मिली प्रतिनिधि को विद्यालय भेज दिया था। आरोपित शिक्षक को एपीओ कर दिया है। मामले की जांच करेंगे।
-सुरेश कुमार, एबीईईओ, पिपराली

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts