Advertisement

शिक्षकों का 19 माह का वेतन एरियर अब तक नहीं हुआ जमा

शिक्षक संघ शेखावत के तत्वावधान एवं संघ अध्यक्ष पंकज चौधरी के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीईईओ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि 2012 अध्यापक भर्ती में नियुक्त अध्यापकों का सितंबर 2014 से मार्च 2016 तक लगभग 19 माह का वेतन एरियर शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जमा नहीं कराया गया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पंचायत राज विभाग एवं निदेशालय के द्वारा बकाया एरियर तुरंत प्रभाव से जमा कराने के स्पष्ट आदेश आने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि कार्यालय के बार-बार चक्कर काटने के बाद भी कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिल रहा है। जिससे उन्हें आर्थिक मानसिक चिंता से परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने बकाया एरियर तुरंत जमा कराने की मांग की है। इस पर बीईईअो ने बताया कि 2012 की भर्ती में नियुक्त अध्यापकों का एरियर भुगतान बजट आने पर हैड वाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट की मांग की हुई है एवं बजट आते ही एरियर का भुगतान किया जाएगा।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts