Advertisement

जांच में लापरवाही सामने आने पर दो शिक्षक सस्पेंड, एक एपीओ

भास्करसंवाददाता | बाड़मेर जिलेकी तीन अलग-अलग स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के खिलाफ गंभीर शिकायतें मिलने पर जांच की गई। जांच रिपोर्ट में आरोप साबित होने पर दो शिक्षकों को सस्पेंड किया गया।
एक अन्य शिक्षक को एपीओ कर दिया। डीईओ प्रारंभिक शिक्षा शंकरलाल खोरवाल ने बताया कि तीन शिक्षकों के खिलाफ शिकायतें मिलने पर संबंधित बीईईओ से जांच करवाई गई। राउप्रावि पूनियों की बेरी के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक रायचंदराम चौधरी को सस्पेंड कर मुख्यालय बीईईओ ऑफिस पाटोदी किया है। वहीं राउप्रावि ढंढ में कार्यरत शिक्षक सुरेश कुमार का मुख्यालय बीईईओ ऑफिस धनाऊ राप्रावि मेघवालों की बस्ती के शिक्षक चुन्नीलाल को एपीओ कर मुख्यालय बीईईओ ऑफिस चौहटन किया है।

स्कूल में शराब पीकर आने का आरोप: राप्राविमेघवालों की बस्ती के शिक्षक चुन्नीलाल के खिलाफ शराब पीकर स्कूल आने की शिकायत दर्ज की गई। एडीईओ की ओर से जांच में सामने आया कि शिक्षक दिन में शराब पीकर स्कूल आता है।

एससी छात्रों के साथ भेदभाव: राउप्राविपूनियों की बेरी ग्राम पंचायत रोहिला पूर्व के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक रायचंद राम चौधरी के खिलाफ स्कूल में पढ़ने वाले एससी छात्रों के साथ भेदभाव करने की शिकायत की गई। अभिभावकों की ओर से इस आशय का पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया। जांच में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक की ओर से एससी छात्रों के साथ भेदभाव करना सही पाया गया।

तीसरी संतान का तथ्य छिपाने के लिए बेटी को बहिन बताया: राउप्राविढंढ में कार्यरत शिक्षक सुरेश कुमार के खिलाफ तीसरी संतान के साक्ष्य छिपाने की शिकायत मिलने पर जांच बीईईओ बालोतरा को सौंपी गई। रिपोर्ट में शिक्षक के तीसरी संतान होने पर उसे अपनी बहिन होना बताया गया। जांच में बहिन नहीं बेटी पाया गया। पदोन्नति के लिए उक्त तथ्य छिपाने पर उसे सस्पेंड किया गया। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts