Advertisement

Geo scientists के पद बढ़े, परीक्षा का इंतजार, आरपीएससी जारी कर चुकी है वर्गवार विवरण

जयपुर/अजमेर।खान एवं भू विज्ञान विभाग में भू वैज्ञानिकों के पदों में बढ़ोतरी हो गई है। 14 की जगह अब 21 पदों पर भर्ती होगी, लेकिन अब तक राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का कार्यक्रम जारी नहीं किया है।

- आयोग द्वारा 29 जुलाई को वेबसाइट पर पदों में बढ़ोतरी का विवरण जारी किया जा चुका है। आयोग सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के अनुसार आयोग के द्वारा 10 फरवरी 2016 को एक संयुक्त विज्ञापन जारी किया था।
- इसमें खान एवं भू-विज्ञान विभाग के लिए विज्ञापित भू-वैज्ञानिक के पदों की संख्या 14 थी।
- अब 7 और पद बढ़ाए गए हैं इसके फलस्वरूप कुल 21 पदों पर अब यह भर्ती होगी। विभाग से प्राप्त नवीनतम वर्गवार वर्गीकरण आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
- इसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं।
- आयोग द्वारा इन पदों के लिए अभी भर्ती परीक्षा का आयोजन कराना शेष है। इन पदों के लिए आयोग द्वारा पूर्व में ही ऑन लाइन आवेदन पत्र भराए जा चुके हैं।
अब परीक्षा कार्यक्रम का इंतजार
- अब प्रदेश भर में इस परीक्षा के आयोजन का इंतजार किया जा रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया को एक साल से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अब तक परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं होने से अभ्यर्थी भी परेशान हैं। वेबसाइट पर भी अभी तक परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts