Advertisement

2013 में परीक्षा दी, 2015 में नौकरी लगी, अब संशोधित कट ऑफ, 299 नए शिक्षक मिलेंगे

भास्कर संवाददाता | भीलवाड़ा ग्रेडथर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2013 की दो साल सात महीने बाद मंगलवार को जिला परिषद ने नई कट ऑफ जारी की है। 11 अक्टूबर, 2013 को फर्स्ट लेवल में 536 और सेकंड लेवल में 273 पदों के लिए भर्ती परीक्षा हुई थी। 23 जनवरी, 2015 को कट ऑफ जारी हुई।
इसके बाद टेट में 60 प्रतिशत से अधिक अंक वालों को फर्स्ट लेवल में 536 पदों में से 356 और सेकंड लेवल में 273 पदों में से 154 पदों पर नियुक्तियां दे दी गई थी। राज्य सरकार द्वारा टेट में 60 प्रतिशत से कम अंकों वालों की नियुक्तियां रोकने से मामला कोर्ट में चला गया जो अब फाइनल हुआ है। नई कट ऑफ एक से 12 अंक तक बढ़ी है। नई कट ऑफ से जिले को 299 नए शिक्षक मिलेंगे वहीं 70 शिक्षक जो नौकरी लग चुके हैं वे बाहर होंगे। हालांकि बाहर होने वाले शिक्षकों के बारे में अभी कोई गाइडलाइन नहीं मिली है। इसलिए फिलहाल ये नौकरी करते रहेंगे।

लेवल फर्स्ट में 536 पद के लिए कट ऑफ जारी की गई है। सामान्य कैटेगरी में सामान्य सामान्य महिला की कट ऑफ 165.70, विधवा 65.11, परित्यक्ता 148.86, अन्य पिछड़ा वर्ग में सामान्य सामान्य महिला में 157.82, विधवा 51.66, परित्यक्ता में 138.11, विशेष पिछड़ा वर्ग में सामान्य सामान्य महिला श्रेणी में 150.66 रही। अनुसूचित जाति में सामान्य सामान्य महिला कैटेगरी में 149.89, विधवा में 65.11 परित्यक्ता में 83.97 और अनुसूचित जनजाति में सामान्य सामान्य महिला में 152.70, विधवा 65.11 और परित्यक्ता में 44.49 कट ऑफ रही।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts