Advertisement

वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना

जोधपुर | वेतनविसंगतियों को दूर करने और 7 वां वेतन आयोग लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया।
संघ के जिलाध्यक्ष केशवराम डूडी ने बताया कि शिक्षकों की प्रमुख तीन मांगें पूरी नहीं होने से क्षुब्ध टीचर्स ने सरकार की नीतियों का विरोध किया। शिक्षा एवं शिक्षकों की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय प्रारंभिक शिक्षा आयोग का गठन करने की मांग की गई। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनसिंह भाटी ने कहा कि समय रहते सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती है, तो मजबूरन शिक्षकों को आंदोलन की रणनीति तय करनी पड़ेगी। शिक्षकों को नत्थाराम रिणवा, नरेश सोलंकी, भंवरलाल काला, लालाराम भाटी, रूपाराम रलिया, नाथुसिंह छाबा, त्रिलोकराम नायल, मुकेश आचार्य, ईश्वरसिंह राठौड़, श्यामसिंह सजाड़ा, अर्जुनराम, मांगीलाल विश्नोई, महेंद्र सेंगवा, चैनाराम पूनिया, लालूराम ने भी संबोधित किया। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts