Advertisement

20 दिन पहले फर्जी डिग्रीधारियों को चिन्हित करने के मिले थे आदेश, डीईओ को खबर नहीं

उदयपुर | बिहारके छह फर्जी बीएड कॉलेजों के मामले में शिक्षा विभाग ने इन कॉलेजों से प्राप्त डिग्रियों पर विभाग में लगे शिक्षकों की सूची बनाने के निर्देश 20 दिन पहले ही सभी डीईओ को जारी कर दिए गए थे लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी मामले से ही अंजान हैं।
उदयपुर में यह आदेश अब तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संस्थापन विभाग में ही पड़ा हुआ है। बाहरी राज्यों से जम्मू का एक शिक्षक है लेकिन वह आदेश में नहीं है। गौरतलब है कि बिहार में फर्जी डिग्री मामले में शिक्षा विभाग ने बिहार के 2 विश्वविद्यालयों से जुड़े 6 बीएड कॉलेजों की डिग्री को फर्जी माना है। ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज कराया जाना प्रस्तावित किया है। इन विश्वविद्यालयों से डिग्री लेने वाले रिटायर्ड कार्मिकों की भी सूचना मांगी गई है।

इन कॉलेजों को माना फर्जी

भूपेंद्रनारायण मंडल विवि लालूनगर मधेपुरा और एलएन मिथिला विवि कामेश्वर नगर दरभंगा से जुड़ा नेशनल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज अरेर दरभंगा, फकरुदीन अहमद टीचर्स कॉलेज लहरिया सराय दरभंगा, आरए बीएड कॉलेज कुंजेरी आलम मधेपुरा, मुस्लिम माइनोरिटी अहमदिया कॉलेज रामपाड़ा कटिहार, एसएम जरीफ कॉलेज ऑफ एजुकेशन दरभंगा, एसएनए बीएड कॉलेज रामपाड़ा कटिहार कॉलेज की डिग्रियों को शिक्षा विभाग ने फर्जी माना है।

^कुछ दिन पहले ही डीईओ पद पर जॉइन किया है, मामले को देखकर सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी काे सूचना के लिए बाेल दिया जाएगा। रश्मिभार्गव, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts