Advertisement

66 लाख में शिक्षक सीखेंगे नवाचार, फिर बच्चों का बढाएंगे शैक्षिक स्तर

प्राइमरीस्कूली बच्चों का शैक्षिक ज्ञान बढाने एवं अध्ययन पेपरलेस करने की कवायद में शिक्षा विभाग ने इस सत्र में कडा कदम उठाया है। शिक्षा विभाग 15 मई 10 जून तक चार चरणों में ब्लॉक वार आवासीय प्रशिक्षण करवाने जा रहा है। इनमें कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को पढाने वाले शिक्षकों को एक्सपर्ट इस तरह से विषयगत ट्रैनिंग देंगे कि वे नवाचार से बच्चों की पढाई का स्तर बढा सके।


विदित रहे कि सरकार स्कूली बच्चों का शैक्षिक स्तर बढाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस दिशा में सरकार प्राइमरी स्कूलों पर भी अधिक ध्यान दे रही है इसके तहत प्राइमरी सेटअप की स्कूलों के बच्चों का शैक्षिक ज्ञान बढाने के लिए कई प्रयास कर रही है। इस प्रयास के तहत शिक्षा विभाग 15 मई से 10 जून तक हर ब्लॉक पर चार चरणों में छह दिवसीय ग्रीष्मकालीन आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन करवा रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। प्रशिक्षण शिविर में जिले भर के करीब 31 सौ से अधिक शिक्षक भाग लेंगे। इनके लिए सरकार के करीब 66 लाख रुपए खर्च होंगे। हालांकि शिक्षक नेता शिक्षक इस आवासीय शिविर का विरोध कर रहे है, लेकिन सरकार इस मामले में ठस से मस नहीं हो रही है।

नवाचार से बढ़ेगा बच्चों का ज्ञान

एसएसएके एडीपीसी हनुमान जाट ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कई नवाचार से शिक्षक अवगत होंगे। फिर से बच्चों को इसका लाभ देंगे। प्रशिक्षण में सबसे खास बात यह है कि इसमें गतिविधि आधारित शिक्षण, पहली कक्षा में ही अंग्रेजी का अध्ययन, से अवगत कराया जाएगा। बाद में इससे शिक्षक बच्चों को अवगत कराएंगे। बच्चे कक्षा कक्ष की दीवार पर लिखे पढ़ाई से संबंधित अक्षर से पढकर शिक्षा का स्तर बढ़ाएंगे। इसके लिए बच्चों को भी एबीसी किट दिया जाएगा। (शेषपेज 18)

प्रशिक्षण के लिए प्रभारी नियुक्त

विभागने प्रशिक्षण को लेकर स्थान का चयन करते हुए प्रभारी, व्यवस्थापक सहप्रभारियों की नियुक्ति की है। जिसमें राउमावि टोंक में आयोजित प्रशिक्षण में महेश कुमार शर्मा प्रभारी, नागार्जून शर्मा व्यवस्थापक, अशोक कुमार शर्मा, सियाराम मीना सहप्रभारी, केजीबीवी अलीगढ़ उनियारा में घनश्याम बैरवा प्रभारी, प्रतिभा कुलश्रेष्ठ व्यवस्थापक, विष्णुदत्त शर्मा, जसराम मीना सहप्रभारी, केजीबीवी टोडारायसिंह में फजरूद्दीन खान प्रभारी, जितेंद्र कुमार जैन व्यवस्थापक, अब्दुल रऊफ, भंवरलाल शर्मा, बनवारी लाल सहप्रभारी, शारदे बालिका आवासीय विद्यालय निवाई में लल्लूलाल मीणा प्रभारी, मंजू मीणा व्यवस्थापक, रतनलाल रैगर, ओमप्रकाश गौत्तम, पप्पूलाल मीणा सहप्रभारी, केजीबीवी मालपुरा में राधेश्याम जाट प्रभारी, बीना बेदी व्यवस्थापक, रामकरण वर्मा, प्रेमप्रकाश शर्मा, भवानीराम जाट सहप्रभारी, राउमावि देवली में दुर्गालाल कारपेंटर प्रभारी, महेश कुमार गुप्ता व्यवस्थापक, अरशद सईद खान, ब्रह्म मीणा सहप्रभारी बनाए गए है।

प्रशिक्षण में ये लेंगे भाग

जिलेके सभी ब्लॉकों में 15 मई से प्रशिक्षण शुरू होकर 10 जून तक चलेगें। यह प्रशिक्षण विषयगत होगें। विभाग चार चरणों में विषयवार प्रशिक्षण आयोजित करेगा। जिसमें टोंक ब्लॉक में 16 बैच में 740 शिक्षक, निवाई में 12 बैच में 626 शिक्षक, मालपुरा में 14 बैच में 592 शिक्षक, उनियारा में में 10 बैच में 503 शिक्षक, देवली में 8 बैच में 395 शिक्षक, टोडारायसिंह में 6 बैच में 311 शिक्षक प्रशिक्षण लेगें। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts