Advertisement

तीन साल के लिए लक्ष्य तय, नामांकन नहीं बढ़ाया तो होगी कार्रवाई

अलवर. नए शिक्षा-सत्र में  सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए  प्रवेशोत्सव प्रारम्भ हो गया है। इस नए शिक्षा सत्र में सभी शिक्षकों को नामांकन के लक्ष्य पूरे करने होंगे। सभी सरकारी स्कूलों का तीन साल के नामांकन का लक्ष्य तय कर दिया गया है। यह नहीं आगामी तीन साल तक का लक्ष्य निर्धारित किया है।


शिक्षा विभाग ने उत्कृष्ठ विद्यालयों में 20 प्रतिशत तथा अन्य सरकारी विद्यालयों में 10 प्रतिशत नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। यह लक्ष्य विद्यालय के सभी शिक्षकों में बांट दिया गया है, जो शिक्षक इस लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाएंगे, उन्हें कारण बताओ नोटिस दिए जाएंगे और उन पर विभागीय कार्रवाई होगी।

घर-घर कर रहे अपील

अलवर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों से अपने बच्चों को  सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाने की अपील कर रहे हैं। कई सरकारी स्कूलों ने इसके लिए पम्फलेट छपवाएं हैं तो कोई स्कूल मोबाइल से मैसेज भेज रहा है।


पम्फलेट में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने से होने वाले फायदों को बताया गया है। पूरे प्रदेश में प्रवेशोत्सव के लिए  दूसरा चरण 20 जून से 30 तक चलेगा जिसमें सभी शिक्षकों को प्रवेश के लक्ष्य पूरे करने होंगे।

जिलों को मिला लक्ष्य


आगामी 1 से पांचवीं कक्षा तक एक सरकारी स्कूल में 150 तक तथा कक्षा 6 से आठवीं तक की कक्षाओं में 105 विद्यार्थी होना आवश्यक होगा। यदि स्कूल प्राथमिक है तो उसमें 150 विद्यार्थी होने आवश्यक होंगे। अलवर जिले में 2016-17 के शिक्षा सत्र में 1 लाख 62 हजार 662 विद्यार्थी थे जिसमें 10 प्रतिशत नामांकन बढ़ोतरी करनी होगी।


अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस बार नामांकन बढ़ाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं, इसके लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts