Advertisement

दोनों जिलों के 5 गांव ऐसे जहां हर घर में बेटी का बचत खाता

भास्कर संवाददाता| श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ में ऐसा कोई घर नहीं बचा,जहां 10 साल तक की बेटी का डाक बचत खाता नहीं हो। दोनों जिलों के 5 गांवों सहित अब तक 16582 बेटियों के खाते खुले हैं। सुखद पहलू ये है कि ये महिलाओं की पहल के कारण खुले।
इसका परिणाम आने वाले वर्षों में बेटियों के समृद्ध होकर सफल महिला बनने के तौर पर आएगा। डाक अधीक्षक गोपीलाल महला के मुताबिक पश्चिम राजस्थान क्षेत्र के डाक निदेशक कृष्णकुमार यादव,ने बेटियों के खाते खोलने की पीएम की सुकन्या योजना को आगे ले जाना तय किया। श्रीगंगानगर के ख्यालीवाला में 215,41 पीएस में 105,42 जीबी में 135 हनुमानगढ़ में खोथांवाली में 164,भिरानी में 135 खाते खोले जा चुके हैं। यहां का कोई घर ऐसा नहीं बचा,जिनमें बेटियों के बचत खाते नहीं। खाते में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 1 हजार और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। ब्याज दर 8.5 प्रतिशत है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सुकन्या योजना समृद्धि योजना शुरू की गई है। इस योजना में 0 से लेकर 10 वर्ष तक की लड़कियों को शामिल किया गया है। कन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना लिंग अनुपात में रहे असंतुलन को दूर करना है। इसके तहत देशभर के डाकघरों में खाते खुलवाए जा रहे हैं। योजना के तहत लड़की के जन्म लेने पर परिजनों द्वारा नजदीक के डाकघर में बचत खाता खुलवाया जाता है। लड़की के नाम पर खाता 1 हजार रुपए से खोला जाता है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts