Advertisement

शिक्षा मंत्री ने वापस लिया फैसला,16 साल से ज्यादा उम्र वाले दे सकेंगे 8वीं की परीक्षा

आठवीं बोर्ड परीक्षा में 16 साल से ऊपर के परीक्षार्थियों को एग्जाम से बाहर करने का मामला मंगलवार को विधानसभा में गूंजा। फतेहपुर विधायक नंदकिशोर महरिया ने मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो आदेश निकाला है,वह हैरान करने वाला है।
विधायक ने भास्कर की खबर में लिखे सभी तथ्यों को शिक्षा मंत्री के सामने रखा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस आदेश से जिले के 1500 विद्यार्थी परीक्षा से वंचित हो गए हैं। शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने यह फैसला वापस लेने की घोषणा की। गौरतलब है कि सरकार के इस आदेश के कारण प्रदेश में 55757 विद्यार्थी आठवीं की परीक्षा से वंचित हो जाते।
फतेहपुर विधायक नंदकिशोर महरिया ने मामला उठाते हुए कहा कि सरकार ने जो अादेश निकाला है,वह परीक्षा से दस दिन पहले निकाला गया है। इन सब बच्चों का हजारों रुपए का खर्चा भी हो चुका है। हम सभी लोग शिक्षा को बढ़ावा देने की बातें करते हैं। इस आदेश की क्या जरूरत पड़ी,समझ से परे है। आरटीई के नियम अफसरों को पांच साल बाद ही याद क्यों आए। अगर इस आदेश को निरस्त नहीं किया गया तो दसवीं भी पास नहीं कर पाएंगे। वहीं,जरूरी सरकारी दस्तावेज भी नहीं बन पाएंगे। इसके बाद शिक्षा मंत्री देवनानी ने फैसला वापस लेने की घोषणा कर दी।
सातमार्च को वितरित होंगे प्रश्न-पत्र:डाइटपरीक्षा प्रभारी सुमित्रा गढ़वाल ने बताया कि सत्रांक ऑनलाइन के लिए पोर्टल एक मार्च से शुरू होगा। प्रवेश पत्र पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। सात मार्च को डाइट परिसर में प्रश्न-पत्र वितरित किए जाएंगे। सभी केंद्राधीक्षकों को प्रश्न-पत्र के लिए सुबह दस बजे डाइट पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
इस नियम की फिर से समीक्षा होगी|शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में कहा कि आरटीई के नियम की फिर से समीक्षा की जाएगी। अगर जरूरी हुआ तो इस नियम को अागामी सालों में लागू किया जाएगा।
}परीक्षा
16साल से ज्यादा उम्र वाले अभ्यर्थी अब आठवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इससे जिले के 1500 अभ्यर्थी फिर से परीक्षा में बैठ सकेंगे।
}प्रवेश पत्र
बोर्डने 16 साल से ज्यादा उम्र वाले परीक्षार्थियों के भी प्रवेश पत्र वेबसाइट पर डालने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
}सरकारी-निजीस्कूल
विधानसभामें घोषणा के बाद शासन उप सचिव घनश्यामलाल शर्मा ने सभी शिक्षा अधिकारियाें को निर्देश जारी कर दिए।
दैनिक भास्कर की खबर का बड़ा असर सामने आया। अब प्रदेश के करीब 56 हजार और सीकर जिले के 1500 बच्चे परीक्षा में बैठ सकेंगे। 16 साल से ज्यादा उम्र वाले अभ्यर्थी बुधवार से वेबसाइट से प्रवेश पत्र भी डाउनलाेड कर सकेंगे। डाइट के अनुसार,आठवीं बोर्ड की परीक्षा नौ मार्च से शुरू होगी।
भास्कर ने उठाया था मुद्‌दा
भास्कर ने आठवीं बोर्ड में आरटीई के नियमों का हवाला देकर उम्र की सीमा लागू करने का मामला उठाया था।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts